कोरबा, मानिकपुर चौकी क्षेत्र में एक भांजे ने मामी पर पेचकस से प्राणघातक हमला कर दिया। इसके अलावा मामी को दांत से काटकर जख्मी कर दिया है। मामले की रिपोर्ट पर चौकी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।मानिकपुर चौकी अंतर्गत रामनगर शिव मंदिर के समीप निवासरत मेन बाई महंत घर-घर जाकर काम करती है। उसके साथ जूता दुकान में काम करने वाला उसका भांजा मनीष महंत भी रहता है। घटना दिनांक को मेन बाई एसबीएस कालोनी निवासी शिवानंद श्रीवास्तव के मकान में काम करने आई हुई थी।

जहां किचन में वह रोटी बना रही थी जहां पेचकस लेकर पहुंचे मनीष महंत ने उस पर हमला कर दिया। महिला ने जब बचने का प्रयास किया तो मनीष ने दांतों से काटकर उसे जख्मी कर दिया। उसकी चीख सुनकर मकान में मौजूद लोग व पड़ोसी मौके पर पहुंचे तो मनीष महंत वहां से भाग निकला। मामले में मेन बाई की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी मनीष महंत के खिलाफ धारा 452, 324 के तहत अपराध दर्ज किया है।