शिमला,(विजयेन्द्र दत्त गौतम): हिमाचल प्रदेश में शनिवार को 160 कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। मंडी में 27, ऊना 58, सिरमौर में 48, किन्नौर 5, कुल्लू में 7, चंबा 8, बिलासपुर में 4 और शिमला में 3 मामला आया है। कुल्लू जिले में सेना के जवान समेत सात कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। चार मामले कराड़सू गांव और एक अस्पताल में उपचाराधीन मरीज शामिल है। मरीज को उपचार के लिए तेगूबेहड़ अस्पताल के लिए शिफ्ट किया गया है। आईजीएमसी के मेडिसन वार्ड में महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। जिसके चलते वार्ड में दाखिल अन्य मरीजों को शिफ्ट किया गया है। वहीं वार्ड को सेनिटाइज किया जा रहा है। बिलासपुर जिले में चार कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। प्रशासन ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि खांसी, जुकाम जैसे लक्षण आने पर खुद को आईसोलेट कर लें और कोरोना टेस्ट करवाएं। मंडी में 27 कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। सिरमौर में 12 कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। ऊना में चार पत्रकार भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।