शिमला,(विजयेन्द्र दत्त गौतम): हिप्र की एक महिला की पंचकुला में उपचार के दौरान कोरोना संक्रमण की पुष्टी हुई है। महिला बरोटीवाला के मंधाला गाँव की निवासी है। जानकारी मिलाने के बाद हिप्र स्वास्थ्य विभाग क अंतर्गत भे महिला का सैम्पल जांच को भजा गया है। मामले की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने क्षेत्र का दौरा किया और महिला के घर समेत आसपास के इलाके में सैनीटाईज किया।
महिला अस्वस्थ होने के कारण पंचकूला के एक निजी अस्पताल में गई थी। यहां से गुरुवार को वापस घर आ गई। निजी अस्पताल में उसका सैंपल भी लिया गया, जिसकी रिपोर्ट शुक्रवार सुबह आई। वहीं मामले के बारे में जानकारी देते हुए एसडीएम नालागढ़ प्रशांत देष्टा ने बताया कि महिला का सैंपल लिया है। इसे जांच के लिए भेजा जा रहा है। रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। परिवार के 18 लोगों को होम क्वारंटीन किया गया है।