देहरादून,। नगर का सबसे बड़ा ब्राह्मण संगठन ष्ब्राह्मण समाज उत्थान परिषद, (पंजी.) भगवान परशुराम जन्मोत्सव 30 अप्रैल को प्रातरू 10-00 बजे श्री हनुमान मंदिर, करनपुर चौक, देहरादून के प्रांगण में मनाएगी। सर्वप्रथम विधिविधान से मंत्रोच्चार के साथ यज्ञ का आयोजन करेगी, तत्पश्चात भगवान विष्णु के षष्ठम अवतार भगवान परशुराम जी के जीवन वृत्त पर ब्राह्मण विद्वान अपने विचार रखेंगे। उक्त निर्णय आज महात्मा खुशीराम लाइब्रेरी के सभागार में आयोजित परिषद की मासिक बैठक में लिया गया। साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि परिषद प्रतिनिधि मंडल परशुराम जयंती 30 अप्रैल को सार्वजनिक अवकाश की मांग को लेकर मुख्यमंत्री जी को संबोधित एक ज्ञापन आगामी 22 अप्रैल को जिलाधिकारी को कलेक्ट्रेट में देगा।
बांग्लादेश में हिंदुओं के नरसंहार एवं पलायन को रोकने को लेकर माननीय महामहिम राष्ट्रपति महोदया को संबोधित एक अन्य ज्ञापन भी जिलाधिकारी महोदय को दिया जाएगा। उक्त के अलावा परिषद की बैठक में सदस्यता अभियान की समीक्षा की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए एस पी पाठक जी ने मुख्यमंत्री जी से मांग की कि ब्राह्मण समाज की भावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए उत्तराखंड में परशुराम जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाए।
प्रवक्ता डॉ. वी डी शर्मा ने सभी ब्राह्मण बंधुओं से आग्रह किया कि अपने इष्टदेव भगवान श्री परशुराम जी के जन्मोत्सव में सपरिवार व इष्टमित्रों के साथ अधिकाधिक संख्या में भाग लें। राज्य कर्मचारी इस दिन अवकाश लें तथा जयंती मनाए। साथ ही अपने निवास पर यथा 11 या 21 दीपक संध्या में प्रज्वलन करें। बैठक का संचालन महामंत्री उमा नरेश तिवारी जी ने किया। बैठक में मुख्यरूप से पंडित शशिकांत दूबे, डॉ.वी.डी.शर्मा, जीवन प्रकाश शुक्ला, विजय शंकर पांडे, आलोक पाण्डेय, प्रवीण तिवारी, राजकुमार तिवारी, जय नारायण पाण्डेय, रेनू रतूड़ी, एच के त्रिपाठी, दिनेश्वर नाथ द्विवेदी आदि उपस्थित थे।
ब्राह्मण समाज उत्थान परिषद 30 अप्रैल को मनाएगी भगवान परशुराम जन्मोत्सव
Related Posts
पांच महीनों में 253 किसानों ने किया ढाई करोड़ का कारोबार
5 / 100 Powered by Rank Math SEO देहरादून,। उत्तराखंड के सीमांत जिलों में स्थित आईटीबीपी की बटालियनें अक्तूबर, 2024 तक मटन, चिकन, फिश सप्लाई के लिए बड़े शहरों पर…
ओल्ड इज गोल्ड नाइट में गूंजे रेट्रो बॉलीवुड के सदाबहार नगमे
4 / 100 Powered by Rank Math SEO देहरादून,। स्वरांजली ग्रुप द्वारा आज सर्वे चौक स्थित आईआरडीटी ऑडिटोरियम में लोकप्रिय संगीतमय शाम ‘ओल्ड इज़ गोल्ड नाइट’ का आयोजन किया गया।…