अयोध्या में भव्य राम मन्दिर बनाये जाने को लेकर लगातार कार सेवा में शामिल रहे व बाबरी मस्जिद विध्वंस के चश्मदीद गवाह बने पूर्व मंत्री व कालाढूंगी के विधायक बंशीधर भगत ने खुशी की है। कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अयोध्या में भव्य मंदिर तो बनेगा। कोर्ट द्वारा भूमि उपलब्ध कराने के आदेशों के बाद मस्जिद बनने का रास्ता भी साफ हो गया है। बंशीधर भगत 1990 से 1992 तक लगातार कार सेवा के लिए अयोध्या गए। यही नहीं वह नैनीताल जिले के कार सेवा प्रमुख भी रहे। वह कारसेवकों को तैयार कर अयोध्या भी रवाना करते थे। इस सिलसिले में उन्हें गिरफ्तार कर 23 दिन तक अल्मोड़ा जिला जेल में भी रखा गया। जेल से रिहा होने के बाद वह पुनरू कार सेवा के लिए अयोध्या गये।
मालूम हो कि राम मंदिर आंदोलन के दौरान नैनीताल जिले के भाजपा जिलाध्यक्ष बंशीधर भगत हुआ करते थे। उन्हीं के निर्देशन पर नैनीताल से लोग कार सेवा के लिए अयोध्या जाते थे। इसके अलावा वह अयोध्या से निकली रामचरण पादुका यात्रा, रामशिलाओं व राम ज्योति यात्राओं में प्रमुखता से भी शामिल रहे। यह यात्राएं उस दौर में गांव-गांव तक निकली थी। अयोध्या में राम मंदिर बनाने की मांग को लेकर चले आंदोलनों में शामिल होने पर 23 दिन तक जेल में रहे। उनका कहना है कि राम मंदिर आंदोलन में पूरे देश के लोग शामिल हुए। बंशीधर भगत ने पांच जजों की संवैधानिक पीठ द्वारा आम सहमति से दिए गए फैसले को देश की जनभावनाओं के अनुरूप बताते हुए कहा कि यह राम को चाहने वालों के लिए बड़ी राहत देने वाला निर्णय है। इसमें किसी की जीत व किसी की हार नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि कोर्ट ने मस्जिद बनाने के लिए सरकार से पांच एकड़ भूमि उपलब्ध कराने को कहा है। इससे मस्जिद बनाने का रास्ता भी साफ हुआ है। कोर्ट के निर्णय आने के बाद जिस तरह देश के हर समुदाय के लोगों ने इसका स्वागत किया उससे देश की एकता व अखंडता को भी बल मिला। देशवासियों के सहयोग से ही मंदिर व मस्जिद का निर्माण होगा।