देहरादून,। बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला के मंदिर पर दिए बयान के बाद उत्तराखण्ड के तीर्थपुरोहितों में भारी नाराजगी देखने को मिल रही हैं। तीर्थपुरोहितों का कहना है कि उर्वशी रौतेला के बयान से धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। इतना ही नहीं, तीर्थ पुरोहितों ने उत्तराखंड के डीजीपी को शिकायती पत्र सौंपकर उर्वशी रौतेला के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
मूल रूप से उत्तराखण्ड की निवासी  बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने एक पॉडकास्ट के दौरान दावा किया है कि उत्तराखंड में पहले से ही मेरे नाम का मंदिर है। उर्वशी मंदिर. आप बदरीनाथ टेंपल के दर्शन करने जाओगे उसके ठीक बाजू में यह मंदिर है जिसे उवर्शी. हां, उर्वशी मंदिर वहां पर है…वहां प्रॉपर मंदिर है। हां, उर्वशी मंदिर. मेरी बस ये चाह है कि साउथ में भी ऐसा कुछ हो, फॉर माइ फैंस, क्योंकि काम साउथ में हो रहा है।
इस बयान से जहां तीर्थ पुरोहित खासे नाराज हैं। उत्तराखंड चारधाम तीर्थ पुरोहित महापंचायत और ब्रह्म कपाल तीर्थ पुरोहित पंचायत समिति के प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार 19 अप्रैल को डीजीपी दीपम सेठ से मुलाकात की। प्रतिनिधियों ने मुलाकात कर उर्वशी रौतेला और संबंधित यूट्यूब पर कार्रवाई करने की मांग संबंधित शिकायती पत्र सौंपा।  तीर्थपुरोहित पंचायत समिति के उमेश सती ने कहा कि एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने निंदनीय बयान दिया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि बदरीनाथ धाम के पास उनके नाम का एक मंदिर है, जो कि सनातन परंपरा और धामों का अपमान है। जिसके चलते डीजीपी से मुलाकात कर उर्वशी रौतेला पर कार्यवाही करने की मांग की है।
उमेश सती ने आगे कहा कि ये मामला और ज्यादा न उछले, इसके लिए उर्वशी रौतेला को धामों और तीर्थ पुरोहितों से माफी मांगनी चाहिए, नहीं तो तीर्थ पुरोहित समाज उर्वशी रौतेला का घोर विरोध करेगा। उर्वशी जहां भी जाएंगी, वहां पर तीर्थ पुरोहित काली पट्टी बांधकर उनका विरोध जताएंगे, लेकिन अभी भी समय है कि उर्वशी रौतेला अपने दिए गए बयानों को वापस लेकर माफी मांग लें।