68 / 100

हमीरपुर,(विजयेन्द्र दत्त गौतम): हमीरपुर के बड़सर उपमंडल की ग्राम पंचायत दांदड़ू के तेच्छ गांव में एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया है। उसे कोविड केयर सेंटर भोटा शिफ्ट कर दिया गया है। 36 वर्षीय युवक 13 मई को मुंबई से टैक्सी में यहां लौटा था। प्रशासन ने उसे सरकारी स्कूल में बने सेंटर में संस्थागत क्वारंटीन किया था। जानकारी के अनुसार  14 मई को इसके सैंपल जांच के लिए भेजे थे और शनिवार दोपहर बाद इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है। इसके साथ दो और लोग आए हैं, जिनमें एक दांदड़ू पंचायत के ही कुनवीं गांव का और दूसरा नादौन उपमंडल की पतरैल पंचायत से है। एसडीएम बड़सर ने बताया कि संबंधित क्षेत्र को सील कर दिया है।

प्रदेश में अब कुल 77 मामले आ चुके हैं, जिनमें से एक्टिव 35 मामले हो गए हैं।कोरोना से तीन की मौत हुई है। 35 लोग स्वस्थ होकर घर चले गए हैं। चार लोग हिमाचल से बाहर चले गए हैं। राज्य में अब तक 29773 लोगों को निगरानी में रखा गया। 16431 लोगों की कोरोना को लेकर जांच की गई है।