शिमला,(विजयेन्द्र दत्त गौतम) कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने उच्चतम न्यायालय के उस आदेश पर खुशी व्यक्त की है जिसमें उन्होंने देश मे कोरोना महामारी के सभी चिकित्सा परीक्षण सरकारी और निजी मान्यता प्राप्त प्रयोगशाला में निशुल्क करवाने के सरकार को आदेश दिए है।
राठौर ने एक ट्वीट में कहा है कि उच्चतम न्यायालय का यह आदेश देश के उन लोगों को एक बड़ी राहत है जो इस महामारी से ग्रस्त या प्रभावित है।उन्होंने कहा है कि यह आदेश देश के लोगो को एक बड़ी राहत है।उन्होंने कहा है कि अगर केंद्र सरकार पहले ही जनहित में ऐसा कोई निर्णय लेती तो लोगों में किसी भी प्रकार की कोई हड़बड़ाहट नही होती।उन्होंने कहा है कि स्वास्थ्य सेवाओं में सभी प्रकार के टेस्ट,विशेषकर ऐसी आपदा के समय तो फ्री और त्वरित होने ही चाहिए।