62 / 100

शिमला,(विजयेन्द्र दत्त गौतम) :शिक्षा, विधि एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज ने शिमला विधानसभा क्षेत्र के अनाडेल वार्ड बूथ नंबर 20 के पन्ना प्रमुखों के साथ वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से चर्चा की। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जनहित को सहयोग प्रदान करने के लिए बढ़-चढ़ कर भाग लिया तथा प्रत्यक्ष अथवा परोक्ष रूप से लोगों को साथ जोड़कर जरूरतमंद व गरीबों की सहायता की।

प्रदेश के लोग जो बाहर से राज्य में लाए गए है, उनमें कुछ लोगों को संक्रमण के लक्षण पनपे है, जिन्हें क्वारेंटाइन सैंटर में रखा गया है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में किसी प्रकार की भय की आवश्यकता नहीं है। इस संदर्भ में लोगों की सुरक्षा के प्रति सरकार द्वारा पुख्ता प्रबंध किए गए है।

उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता अधिक से अधिक लोगों को आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने, बाहर न निकलने तथा अत्यंत आवश्यक होने पर ही बाहर निकलने, बाहर निकलने पर मास्क अवश्य लगाने तथा घर के बड़े बुजुर्गों की विशेष चिंता करने व बच्चों व गर्भवती महिलाओं का ख्याल रखने के प्रति सबको जागरूकता प्रदान करें।

उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था को सुचारू करने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा आर्थिक पैकेज दिया गया है, जिससे अर्थव्यवस्था में तेजी आएगी तथा रेहड़ी फड़ी वालो को दिया जाने वाला ब्याज मुक्त ऋण सुविधा के बारे में जानकारी प्रदान करे।

उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश देश का एकमात्र ऐसा राज्य है जिसने शहरी गरीब आजीविका योजना आरंभ की हुई है जिस से गरीब, निर्धन एवम् बेरोजगार व्यक्ति को इसका लाभ प्राप्त होगा। उन्होंने लोगों से मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री राहत कोष में ज्यादा से ज्यादा दान करने की अपील की।

प्रदेश में सार्वजनिक परिवहन एवं टैक्सी सेवाएं एक जून से आरम्भ की जाएंगी ताकि लोगों के जनजीवन को पटरी पर लाया जा सके। मजदूरों को खाद्य एवं सब्सिडी के तहत राशन उपलब्ध करवाया जा रहा है तथा अनाडेल में धोबी को घर भिजवाने का प्रयास किया जाएगा ताकि वह अपने घर पहुंच सके।

उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं द्वारा इस दौरान जरूरतमंद लोगों को भोजन व मास्क बांटे गए, जो कि सराहनीय है। हम समाज में कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए उन सभी योद्धाओं का सम्मान करें ताकि उनका हौंसला बढ़ाया जा सके।

इस अवसर पर वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पूर्व मंडल अध्यक्ष व बूथ पालक प्रदीप कश्यप, बूथ अध्यक्ष विजय सिंह, बी.एल.ए. राकेश कुमार, कल्पना मजूमदार, गगन लखनपाल एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।