शिमला,(विजयेन्द्र दत्त गौतम):के कोविड केयर सेंटर रिपन अस्पताल में 54 साल की कोरोना पॉजिटिव महिला ने आत्महत्या कर ली है। वहीं सात महीनों के भीतर कोरोना पॉजिटिव मरीज द्वारा आत्महत्या करने का ये पहला मामला है। जिसके चलते लोगों में हड़कंप मच हुआ है। फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा रही है। मामला देर रात का है। चौपाल की रहने वाली इस महिला को 18 सितंबर को कोरोना पॉजिटिव होने के बाद डीडीयू अस्पताल रेफर किया गया था। लेकिन रात 12 बजकर पांच मिनट पर कोविड अस्पताल की तीसरी मंजिल स्थित एक गैलरी में फंदा लगाकर महिला ने जान दे दी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस टीम ने वीडियोग्राफी भी की। स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों ने प्रोटोकॉल के तहत महिला के शव को ग्रिल से लगे फंदे से उतारा ओर शव को मोर्चरी में रखा गया। इस प्रक्रिया में सुबह के तीन बजे गए। उधर, इस मामले पर शिमला पुलिस अधीक्षक मोहित चावला ने बताया कि आत्महत्या करने की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर गई थी। हर पहलू पर जांच जारी है।