शिमला,(विजयेन्द्र दत्त गौतम) :सिरमौर में एक और कोरोना पॉजीटिव मामला आया है। संक्रमित युवक को कालाअंब क्वारंटीन सेंटर में रखा गया था। युवक पच्छाद का रहने वाला है जिसकी ट्रैवल हिस्ट्री दिल्ली की बताई जा रही है। सिरमौर जिले में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 12 हो गई है। चार मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि आठ एक्टिव केस हैं।

इसके अलावा दो कोरोना पॉजिटिव सोलन जिले में सामने आए हैं। सोलन जिले में दोनों संक्रमित बरोटीवाला में संस्थागत क्वारंटीन थे। इनमें एक कलकत्ता से जबकि दूसरा उत्तराखंड से लौटा है। दोनों ने एक जून को वापसी की है। दोनों को कोविड अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है। प्रदेश में अब तक 414 मामले कोरोना के आ चुके हैं, जिनमें से 186 रोगी एक्टिव हैं।