शिमला,(विजयेन्द्र दत्त गौतम):केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट अफ़ेयर्स राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने आत्मनिर्भर भारत पैकेज के अंतर्गत सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों द्वारा 100 प्रतिशत आपातकालीन क्रेडिट लाइन गारंटी योजना के तहत एमएसएमई व व्यापारियों के लिए  1,63,226 करोड़ रुपये के ऋण स्वीकृत किए जाने व चालू वित्त वर्ष में अभी तक 30.92 लाख से अधिक करदाताओं को 1,06,470 करोड़ रुपये से अधिक के रिफंड जारी किए जाने की जानकारी दी है।

अनुराग ठाकुर ने कहा”कोरोना आपदा से देशवासियों को राहत देने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 20 लाख करोड़ रुपए से ज़्यादा का आत्मनिर्भर भारत पैकेज दिया है।इस आत्मनिर्भर भारत पैकेज के अंतर्गत केंद्र सरकार ने सभी वर्गों का पूरा ध्यान रखा व उन्हें उनकी ज़रूरतों के हिसाब से सहायता प्रदान की जा रही है।आत्मनिर्भर भारत पैकेज बनाते समय हमने विभिन्न सेक्टर के प्रतिनिधियों के साथ व्यापक चर्चा की थी और उसी के अनुरूप नीतियाँ बनाईं ।हमने सूक्ष्म,लघु,मध्यम,गृह उद्योग व व्यवसायियों के लिए सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों द्वारा भारत सरकार की गारंटी पर 100 प्रतिशत आपातकालीन क्रेडिट लाइन गारंटी योजना के तहत ऋण देने की शुरूआत की थी।सार्वजनिक व निजी क्षेत्र के बैंकों ने अब तक इमरजेंसी क्रेडिट लाइन गारंटी स्कीम के तहत  42 ,01,576 लोगों के लिए 1,63,226 करोड़ रुपये का ऋण सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों के लिए मंज़ूर कर दिया है जिनमें से 25,0199 लोगों को 1,18,138 करोड़ रुपए का भुगतान किया भी जा चुका है।इन उपायों से बैंकों से 20% अतिरिक्त कार्यशील पूँजी एमएसएमई को कम ब्याज दर पर मोदी सरकार दे रही है जिससे रोज़गार के पर्याप्त अवसर बढ़ेंगे व इसका सबसे ज़्यादा लाभ छोटे शहरों व व्यापारियों को मिलने वाला है।अभी तक हिमाचल प्रदेश के 52,609 उद्यमीयों व व्यवसायीयों के लिए 710 करोड़ रुपए स्वीकृत हुए हैं जिसमें से 655 करोड़ से ज़्यादा रुपए वितरित किए जा चुके हैं”

सुरेश कश्यप ने कहा”करदाताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए हमने एक अप्रैल 2020 से अब तक 30.92 लाख से अधिक करदाताओं को  1,06,470 करोड़ रुपये से अधिक के रिफंड जारी कर दिए हैं।29,17,169  लाख लोगों को 31,741 करोड़ रुपए का इनकम टैक्स रिफंड जारी किया गया है।इसके अतिरिक्त 1,74,633 मामलों के 74,729 करोड़ रुपए के कॉरपोरेट टैक्स रिफ़ंड जारी किए गए हैं।शेष रिफ़ंड के जल्द से जल्द भुगतान की प्रक्रिया जारी है।

आगे बोलते हुए कश्यप ने कहा”मध्यम, सूक्ष्म और लघु उद्योगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार ने ऐतिहासिक कदम उठाते हुए इनकी परिभाषा में बदलाव किया है।नई परिभाषा में मैन्युफैक्चरिंग और सर्विस क्षेत्र से जुड़ी कंपनियों की बिक्री सीमा को बढ़ा दिया गया.अब 5 करोड़ तक के टर्नओवर की इकाई सूक्ष्म, 50 करोड़ के टर्नओवर की इकाई लघु और 100 तक के टर्नओवर तक की इकाई को मध्यम वर्ग में शामिल किया जाएगा,यानी छोटे उद्योगों को मिलने वाली रियायतों की सीमा का विस्तार होगा इससे उद्योग का आकार और व्यापार बढ़ेगा।मध्यम, सूक्ष्म ,लघु और कुटीर उद्योग (एमएसएमई) के लिए 3 लाख करोड़ रुपए के अतिरिक्त वर्किंग कैपिटल का प्रावधान बिना गारंटी और कोलैटरल के किया गया है ।आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत तनावग्रस्त एमएसएमईके लिए 20,000 करोड़ रुपए का सबोर्डिनेट ऋण दिया जा रहा है जिसका सीधा लाभ 2 लाख से ज़्यादा एमएसएमई को मिलने वाला है।एमएसएमई अपना आकार बढ़ाना चाहती थीं,उनके लिए फंड्स ऑफ फंड्स के माध्यम से 50 हज़ार करोड़ की इक्विटी इंफ्यूज़न का प्रावधान किया गया है।इस कदम से रोजगार के नए अवसर की पैदा होंगे जो देश को आत्मनिर्भर बनाने के सपने को साकार करेंगे”l