देहरादून। शहर में दिन रात अपने घर परिवार से दूर रहकर अपने देश के लिए सेवाएं दे रहे पुलिस जवानों को आज आरडी इंटरनेशनल प्रोडक्शन हाउस ने चाय और जलपान उपलब्ध करवाया हैं।
बातचीत के दौरान आरडी इंटरनेशनल प्रोडक्शन हाउस के एम.डी. दीपक सक्सेना ने कहा कि हम सब उत्तराखंड पुलिस को सहयोग करे और आपके आस पास कोई पुलिस का जवान देखे तो उनको धन्यवाद करे और उनके जलपान की व्यवस्था करें।
आरडी इंटरनेशनल प्रोडक्शन हाउस ने गरीब परिवारों को राशन किट ( आटा, नमक, दाल, चीनी, चाय पत्ती, आलू, मसाले, साबुन) जिसमें सभी रोजमर्रा में प्रयोग होने वाले सामान हैं, एक परिवार को एक किट दी जाएगी। जिससे हर परिवार को इस मुश्किल समय में भरपेट भोजन मिल सकें।
आरडी इंटरनेशनल ने शहर में सभी जरूरतमंद परिवारों के लिए राशन, खाने व पुलिस कर्मी के लिए चाय एवं जलपान की व्यवस्था कर रही है। इस कठिन समय में दिन रात सेवा भाव से सभी के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। आज सेवा भाव के लिए दीपक सक्सेना, साहिल नंदा, हैदर अली, मंदीप चढ्डा आदि उपस्थित रहे।
हम सब उत्तराखंड पुलिस को सहयोग करे: आरडी इंटरनेशनल
Related Posts
डीएम ने पीएमजीएसवाई को तत्काल सेतु का कार्य प्रारम्भ कर यथाशीघ्र मार्ग को सुचारू करने के निर्देश दिए
4 / 100 Powered by Rank Math SEO टिहरी । जनपद टिहरी के सकलाना क्षेत्रांतर्गत दुबड़ा-रगड़गाँव मोटर मार्ग की सुविधा ग्राम वासियों को जल्द से जल्द मिल सके, इस हेतु…
निर्दलीय विधायक के दावे के बजाय अपने स्लीपर सेल की चिंता करे कांग्रेसः चौहान
5 / 100 Powered by Rank Math SEO देहरादून, आजखबर। भाजपा ने निर्दलीय विधायक के दावे को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष की चिंता को सिरे से नकारते हुए कहा कि कांग्रेस…