मसूरी से सतीश कुमार की रिपोर्ट

मसूरी 16 जुलाई मसूरी के वैली स्कूल में भी हरेला पर्व के मौके पर वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि मसूरी विधायक गणेश जोशी भी उपस्थित  थे। इस मौके पर मसूरी विधायक गणेश जोशी ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री जी द्वारा अपने आवास से वृक्षारोपण करके हरेला पर्व का शुभारंभ किया जिसके तहत पूरे प्रदेश में लगभग 2 करोड पौधों का वृक्षारोपण किया जाएगा  और उन्होंने कहा कि एक पौधा लगाना 10 पुत्रों को जन्म देने के बराबर है। इसी मौके पर एसडीएम मसूरी प्रेमलाल ने कहा कि  हरेला पर्व  पर वृक्षारोपण किया जा रहा है इसमें नगर पालिका  और सामाजिक संस्था रो बूस्ट, कीन  ,हिलदारी आदि सहयोग कर रहे हैं ।साथ ही इस मौके पर वन रेंज अधिकारी विरेंद्र रावत ने कहा हरेला पर्व के तत्वधान में अनेक प्रजातियों के पौधे लगाए गए हैं।वृक्षारोपण पहाड़ों पर भूस्खलन को रोकता है।साथ ही प्रकृति का वातावरण भी शुद्ध रहता है। इस मौके पर नगरपालिका के आशुतोष सती ,बीजेपी के मोहन पटवा पटवाल, रोबूस्ट संस्था के शुभ बिश्नोई ,संजय बिश्नोई ,शगुन विश्नोई, वन दरोगा जगजीवन राम सहित अन्य संस्थाओं के गणमान्य लोग उपस्थित थे।