शिमला,(विजयेन्द्र दत्त गौतम): हिप्र में शुक्रवार को 16 नए मामले सामने आए हैं। इनमें हमीरपुर जिले में 14 और दो कांगड़ा से पॉजिटिव निकले। हमीरपुर जिले में दो दिन में ही 45 पॉजिटिव मरीज हो गए हैं। सभी 14 नए मरीज मुंबई से लौटे हैं और इनमें कोरोना के लक्षण नहीं हैं। हमीरपुर में शुक्रवार को सामने आए 14 में से 10 उपमंडल नादौन के निवासी हैं। दो हमीरपुर और दो बड़सर उपमंडल से है। इनमें से 12 लोग संस्थागत क्वारंटीन सेंटर में थे। बीते गुरुवार को एक ही दिन में कोरोना संक्रमण के 31 मामले सामने आए थे। उपायुक्त हमीरपुर हरिकेश मीणा ने बताया कि सभी को कोविड केयर सेंटर एनआईटी हमीरपुर में भर्ती किया है। जिले में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की कुल संख्या 58 पहुंच गई है। इनमें से चार ठीक हो चुके हैं, जबकि गलोड़ निवासी एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है। जिले में अब सक्रिय मामले 55 हैं।
वहीं, नादौन में 10 नए मामलों में एक 26 वर्षीय युवक मुंबई में फिल्म इंडस्ट्री में काम करता है। 13 मई को जयपुर नंबर की टैक्सी से अपनी पत्नी व लगभग डेढ़ माह के बच्चे के साथ लौटा है और होम क्वारंटीन था। इन्हें छोड़कर टैक्सी वापस जयपुर चली गई थी।
हमीरपुर जिले के उपमंडल नादौन के कोरोना संक्रमित एक व्यक्ति को कोविड-19 केयर सेंटर में भर्ती करवाने के पांच दिन बाद उसकी पत्नी और तीन बेटियों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। लगातार दूसरे दिन शुक्रवार को जिले में कोरोना संक्रमण के 14 नए मामले सामने आए। जिले में संक्रमितों की संख्या 60 हो गई है। इनमें 4 लोग ठीक होकर घर लौट गए हैं। दिल्ली से लौटे गलोड़ निवासी की कोविड-19 अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई थी। जिले में अब सक्रिय मामलों की संख्या 55 है। सभी संक्रमितों को कोविड-19 केयर सेंटर शिफ्ट किया जा रहा है। उपायुक्त हरिकेश मीणा ने कहा कि जिले में शुक्रवार को कोरोना के 14 मामले सामने आए हैं। यह सभी लोग मुंबई से लौटे हैं।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कश्मीर में संस्थागत क्वारंटीन में रखी खुंगल गांव की 44 वर्षीय महिला और उसकी 17, 15 और 11 वर्षीय तीन बेटियों में कोरोना की पुष्टि हुई है। महिला का पति मुंबई से 14 मई को परिवार सहित लौटा है। 16 मई को उनका नमूना लिया गया था। इसमें संक्रमण की पुष्टि हुई थी। यह चारों उसी व्यक्ति के प्राथमिक संपर्क थे। गलोड़ क्षेत्र के दसवीं गांव की 31 वर्षीय महिला तथा जांसु क्षेत्र के सुक्रियाह गांव का 19 वर्षीय युवक भी कश्मीर में ही संस्थागत क्वारंटीन थे।
यह दोनों भी मुंबई से लौटे हैं। जिला शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान (डाइट), गौना करौर में क्वारंटीन रियोरी गांव की 41 वर्षीय महिला, 21 वर्षीय युवक व उसके 78 वर्षीय दादा भी पॉजिटिव पाए गए हैं। बड़सर क्षेत्र के पाहलू गांव का 29 वर्षीय युवक भी मुंबई से अपनी गर्भवती पत्नी के साथ लौटा था। वह होम क्वारंटी में था। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नाल्टी में क्वारंटीन हार (नाल्टी) गांव का 55 वर्षीय व्यक्ति एवं उसका 23 वर्षीय बेटा भी संक्रमित पाए गए हैं। ये दोनों 17 मई को मुंबई से लौटे हैं और टैक्सी चलाते हैं।
प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 168 हो चुकी है, जिनमें से 106 एक्टिव केस हैं, 59 ठीक हो चुके हैं और तीन की मौत हुई है।
हिमाचल कोरोना अपडेट: कोरोना वायरस के 16 नए मामले, 168 पहुंचा आंकड़ा
Related Posts
प्रदेश कांग्रेस सरकार दे रही उच्चतम गुणवत्ता की शिक्षा : राजीव राणा
5 / 100 Powered by Rank Math SEO हिमाचल प्रदेश :रावा माध्यमिक पाठशाला बगवाड़ा में आयोजित बार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर अतिथि कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस प्रदेश चेयरमैन राजीव…
भोरंज के बेरोज़गार युवाओं को रोज़गार और भी अवसर मिलेंगे : राजीव राणा
5 / 100 Powered by Rank Math SEO भोरंज : भोरंज विधानसभा सभा तहसील हेड क्वाटर बस्सी में को होटल सन स्काई में रोज़गार मेला 2024 का आयोजन किया गया…