शिमला,(विजयेन्द्र दत्त गौतम):हिमाचल में तीन और कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है। मंडी के नेरचौक मेडिकल कॉलेज में कोरोना संक्रमित दो और लोगों ने दम तोड़ दिया। जिले में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा अब तक 22 हो गया है। वहीं कोरोना संक्रमण ने अब सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों में अपने पांव पसारना शुरू कर दिए हैं। जोगिंद्रनगर के 62 वर्षीय व्यक्ति की सुबह मौत हो गई है। वह क्षय रोग से पीड़ित था। जबकि शाम को सरकाघाट के हवाली डाकघर रोपड़ी निवासी 60 वर्षीय ने भी दम तोड़ दिया है। जोगिंद्रनगर निवासी पॉजिटिव व्यक्ति को 21 सितंबर को रेपिड एंटीजन टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उपचार के लिए नेरचौक मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया था। वहां सुबह सवा सात बजे उसकी मौत हो गई। शव का अंतिम संस्कार वीरवार सुबह सुकेती खड्ड किनारे होगा। नोडल अधिकारी मेडिकल कॉलेज नेरचौक डॉ. जीवानंद शर्मा ने पुष्टि की है।
वहीं, शाम को आईजीएमसी में बिलासपुर के एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई है। उधर प्रदेश में बुधवार को 233 कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। कुल्लू में 34, चंबा में 25, कांगड़ा 28, ऊना 26, मंडी में 31, शिमला में 46, हमीरपुर में 7, बिलासपुर 14, लाहौल-स्पीति में 6 और सिरमौर में 16 कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा 12899 पहुंच गया है। 4028 सक्रिय मामले हैं। अब तक 8715 मरीज ठीक हो चुके हैं। बुधवार शाम तक 224 और मरीज ठीक हो गए। कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा 133 पहुंच गया है। एनएचपीसी नगवाईं, एचपीएसइबी थलौट के चार, एसबीआई मंडी के दो कर्मियों समेत बुधवार को जिले में कोरोना संक्रमण के 31 मामले आए हैं। शिमला जिले में संजौली, न्यू शिमला, कसुम्पटी, छोटा शिमला, आईजीएमसी, पंथाघाटी, लांगवुड, बीएसएनएल कॉलोनी, घनाहट्टी, अनाडेल, भट्ठाकुफर, विकासनगर, विधानसभा के पास, अनाडेल, रामपुर, एसएसबी शिमला, बनूटी, रोहड़ू, नेरवा, जुब्बल, कोटखाई, कुमारसैन, कनलोग के अलावा बिलासपुर, सिरमौर और चंबा के मामले आए हैं।
हिमाचल में तीन और कोरोना संक्रमितों की मौत, 233 नए पॉजिटिव मामले
Related Posts
प्रदेश कांग्रेस सरकार दे रही उच्चतम गुणवत्ता की शिक्षा : राजीव राणा
5 / 100 Powered by Rank Math SEO हिमाचल प्रदेश :रावा माध्यमिक पाठशाला बगवाड़ा में आयोजित बार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर अतिथि कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस प्रदेश चेयरमैन राजीव…
भोरंज के बेरोज़गार युवाओं को रोज़गार और भी अवसर मिलेंगे : राजीव राणा
5 / 100 Powered by Rank Math SEO भोरंज : भोरंज विधानसभा सभा तहसील हेड क्वाटर बस्सी में को होटल सन स्काई में रोज़गार मेला 2024 का आयोजन किया गया…