शिमला,(विजयेन्द्र दत्त गौतम):  राजस्व मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर की जगह सदन में जवाब देते हुए शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने बताया कि बीते तीन वर्षों में 31 जुलाई तक राज्य में बारिश, बर्फबारी और आगजनी से 7061 मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं। प्रभावितों की सहायता के लिए साढ़े 10 करोड़ रुपये से अधिक की राशि आवंटित की गई है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास व पंचायतीराज विभाग की ओर से मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत 251 परिवारों को पांच करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। भाजपा विधायक रमेश धवाला, अरुण कुमार और जिया लाल के प्रश्न का जवाब देते भारद्वाज ने कहा कि 10 करोड़ 68 लाख रुपये की सहायता विभिन्न प्रकार की प्राकृतिक आपदा से मकानों को पहुंचे नुकसान के एवज में दी गई है। इस अवधि के दौरान बारिश और बर्फबारी से 6205 और आगजनी से 856 मकान क्षतिग्रस्त हुए। भाजपा विधायक ने प्राकृतिक आपदा से मकानों को हुए नुकसान और पीड़ितों को दी गई मदद की जानकारी मांगी थी।