Shimla,(विजयेन्द्र दत्त गौतम):जिला दंडाधिकारी शिमला अमित कश्यप ने बताया कि जिला में एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान के तहत 7,27,249 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। उन्होंने बताया कि जिला शिमला में इस कार्य के लिए 795 दलों का गठन किया गया, जिसके तहत 1590 लोगों द्वारा यह जांच कार्य किया गया। जांचकर्ताओं ने घर-घर जाकर लोगों से स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्राप्त की विशेष रुप से व्यक्ति की ट्रैवलिंग हिस्ट्री के संबंध में भी जानकारी व आंकड़े एकत्र किए हैं। उन्होंने बताया कि इस कार्य में नियुक्त कर्मचारियों के सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जा रहा है।
उन्होंने बताया कि एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान के तहत कार्यकर्ताओं द्वारा लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में भी जानकारी व जागरूकता प्रदान की जा रही है, जिसके तहत निरंतर साबुन से हाथ धोने, सैनेटाइजर का प्रयोग करने, भीड़ वाले क्षेत्रों में जाने से बचने, घरों में बने रहने तथा बाहर निकलने पर मास्क अवश्य लगाने बारे जागरूक किया जा रहा है।