शिमला,(विजयेन्द्र दत्त गौतम) : भाजपा शिमला मंडल की सभी बूथ अध्यक्षों की बैठक आज मंडल अध्यक्ष राजेश शारदा की अध्यक्षता में वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से संपन्न हुई इसमें कुल 77 अध्यक्षों ने भाग लिया। बैठक में शिमला जिला की प्रभारी डेजी ठाकुर, प्रदेश के शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज, जिला अध्यक्ष रवि मेहता एवं प्रियादत्त शर्मा विशेष रुप से उपस्थित रहे।
बैठक में विभिन्न संगठनात्मक विषयों पर चर्चा हुई बैठक में राज्य शारदा ने बताया कि महिला मोर्चा शिमला मंडल में बहुत अच्छा कार्य कर रही है, जिस प्रकार से महिला मोर्चा मास्क बना रही है और उनका वितरण कर रही है वह कार्य सराहनीय है। मास्क आने वाले समय में आवश्यक बनने जा रहा है । उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि आरोग्य-सेतु एप को स्वयं भी डाउनलोड करें और बढ़ चढ़कर लोगों से भी डाउनलोड करवाए, आरोग्य सेतु एप के दूरगामी बहुत फायदे है।
उन्होंने बताया कि शिमला मंडल में भी कोरोना वॉरियर्स जैसे सफाई कर्मचारी ,डॉक्टर एवं पुलिस कर्मियों का भी बढ़-चढ़कर धन्यवाद किया जा रहा है इस संकट की घड़ी में इन सब का बहुत बड़ा योगदान है।
शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने महिला मोर्चा को मास्क बनाने के अच्छे कार्य के लिए बधाई दी और इस कार्य में जिस प्रकार की तेजी है उससे संतुष्टि जताई । उन्होंने कहा कि इस लॉक डाउन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस प्रकार देश को संभाला है उसकी सराहना पूरे विश्व में हो रही है, आज पूरा विश्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नंबर वन लीडर की तरह देख रहा है, कई सर्वे में भी उन्हें नंबर वन बताया गया है इस उपलब्धि के लिए हम सब को गर्व है।
राजेश शारदा ने बताया कि शिमला मंडल में कुल मिलाकर 2122 मोदी राशन किट वितरित कर दी गई है और अभी तक शिमला मंडल में 6530 मास्क वितरित हुई है पीएम केयर फंड में 401600 एवं सीएम सॉलिडेटरी फंड ने 610000 की राशि जमा कराई गई है।