शिमला,(विजयेन्द्र दत्त गौतम) :प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्षों और महासचिवों की एक विशेष बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा 29 अप्रैल को सुबह 11 बजे होगी।बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर करेंगे,जबकि विशेष अतिथि के तौर पर अखिल भारतीय कांग्रेस महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी रजनी पाटिल इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल होगी।बैठक का संचालन प्रदेश कांग्रेस महासचिव, प्रशासन एवं संगठन रजनीश किमटा करेंगे।
उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पूर्व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सभी ब्लॉक अध्यक्षों व जिला अध्यक्षों से भी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा बैठके की थी।
कांग्रेस महासचिव रजनीश किमटा ने आज यहां कहा कि देशव्यापी लॉक डाउन के चलते कांग्रेस अपने सभी पदाधिकारियों के साथ पूरी तरह से अपना संबाद बनाये हुए है। उन्होंने कहा है कि कोरोना माहमारी के चलते प्रदेश के लोगों की समस्याओं को दूर करने के लिए प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर के नेतृत्व में पार्टी के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता एकजुट होकर पार्टी के दिशा निर्देश पर सही ढंग से कार्य कर रहें है।उन्होंने कहा है कि खुद प्रदेशाध्यक्ष प्रदेश की इस स्थिति पर अपनी पूरी नजर रखें हुए है।वह स्वम् लोगों के बीच जा कर उन सबकी समस्याओं को देख कर सरकार के समक्ष प्रभाबी ढंग से रख रहें है।
किमटा ने कहा कि 29 अप्रैल को होने वाली प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्षों, महासचिवों की इस विशेष वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कांग्रेस की भाबी राजनीति पर चर्चा के साथ साथ उनसें पूरा फीडबैक भी लिया जाएगा।उन्होंने बताया कि रजनी पाटिल पार्टी के इन पदाधिकारियों के कार्यो का आंकलन भी करेंगी।
किमटा ने पार्टी के इन सभी पदाधिकारियों से पूरी तैयारी के साथ इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में आने को कहा है।
29 अप्रैल को होगी प्रदेश कांग्रेस की एक विशेष बैठक
Related Posts
प्रदेश कांग्रेस सरकार दे रही उच्चतम गुणवत्ता की शिक्षा : राजीव राणा
5 / 100 Powered by Rank Math SEO हिमाचल प्रदेश :रावा माध्यमिक पाठशाला बगवाड़ा में आयोजित बार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर अतिथि कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस प्रदेश चेयरमैन राजीव…
भोरंज के बेरोज़गार युवाओं को रोज़गार और भी अवसर मिलेंगे : राजीव राणा
5 / 100 Powered by Rank Math SEO भोरंज : भोरंज विधानसभा सभा तहसील हेड क्वाटर बस्सी में को होटल सन स्काई में रोज़गार मेला 2024 का आयोजन किया गया…