फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप अक्सर अपने ट्वीट्स के जरिए लोगों को आड़े हाथों लेते हैं और सरकार पर तंज कसते रहते हैं। किसी के लिए फिक्र ज़ाहिर करनी हो या किसी को लताड़ लगानी हो, अनुराग ट्वीट के जरिए अपनी भावनाएं ज़ाहिर करते हैं।

इन दिनों अनुराग कोरोना वायरस को लेकर काफी ट्वीट्स कर रहे हैं। कभी वो अपने ट्वीट में लोगों पर गुस्सा हो रहे हैं तो कभी पुलिस और डाक्टर्स की फिक्र कर रहे हैं। हाल ही में डायरेक्टर ने एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने डॉक्टर्स को लेकर अपनी चिंता जताई की है।

साथ ही लोगों को ये बताया है कि अगर इन्हें कुछ हो गया तो हमारा अंत निश्चत है। अनुराग ने अपने ऑफीशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट किया, ‘देश को Corona से बचाने के लिए सबसे ज़रूरी है कि हमारे डॉक्टर और नर्सेज़ और सभी स्वास्थ्य कर्मचारी सेहतमंद और सुरक्षित रहें ।उन्हें कुछ हो गया ना तो फिर थाली बजाओ या दिया जलाओ, या जो भी अगला programme करो ।अंत निश्चित है । #DocsNeedGear #TestKaroNa’।

डायरेक्टर के इस ट्वीट से साफ ज़ाहिर हो रहा है कि उन्होंने इशारों-इशारों में सरकार और लोगों पर एक बार फिर तंज कसा है।

देश को Corona से बचाने के लिए सबसे ज़रूरी है ,कि हमारे डॉक्टर और नर्सेज़ और सभी स्वास्थ्य कर्मचारी सेहतमंद और सुरक्षित रहें ।उन्हें कुछ हो गया ना तो फिर थाली बजाओ या दिया जलाओ, या जो भी अगला programme करो ।अंत निश्चित है । #DocsNeedGear #TestKaroNa

आपको बता दें कि कोरोना वायरस लॉकाडाउन के बीच कुछ ऐसी वीडियो सामने आई थीं जिनमें लोग डॉक्टर्स को पीटते नजर आ रहे थे। इन वीडियो को देखकर हर कोई गुस्से में आग गया था। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से अपील की थी कि वो 5 अप्रैल की रात 9 बजे सिर्फ 9 मिनट के लिए दीया, टॉर्च, फ्लैशलाइट या मोमबत्ती जलाएं और भारत की एकता को दिखाएं। मोदी की अपील का सबने पालन भी किया। दिग्गज राजनेताओं से लेकर सेलेब्स तक हर कोई दीये जलाता नजर आया।