यमुना नगर,(विजयेन्द्र दत्त गौतम): समाजसेवी व उद्योग व्यापार मण्डल के प्रदेशाध्यक्ष महेन्द्र मित्तल के नेतृत्व मे व्यापारियों का प्रतिनिधि मण्डल ने यमुनानगर के जिला उपायुक्त मुकुल कुमार व जिला पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग से मिल कर व्यापारिक विषयों पर ज्ञापन दिया।
बोलते हुये महेन्द्र मित्तल ने बताया कि आड इवन लगने से व्यापारी वर्ग दुविधा मे आ गया है।
सरकार ने लाकडाउन 3 में 4.5.20 को व्यापारियों को काम करने के लिये 8:00 से 4:00 का समय दिया था। जो कि ग्राहक और व्यापारी दोनो के लिये अनुरूप था। जिससे ग्राहक और व्यापारी दोनो संतुष्ट थे। वह नियम ही दोबारा लागू करें। पहले वाले नियम से ऑड इवन की मार्किंग करने की कोई आवश्यकता भी नहीं होगी।
आगे बोलते हुये महेन्द्र मित्तल ने बताया कि ऑड इवन से ग्राहक भी परेशान और व्यापारी भी परेशान है। ग्राहक यह सोचकर उलझन में रहेगा कि कौन सी दुकान कब खुलेगी। जिस कारण भी भीड़ भाड़ और व्यर्थ घूमने वालों की संख्या अधिक हो जाएगी। उन्होंने कहा कि जहां नंबर ही नहीं लगे हैं वहां विवाद होगा। आने वाले दिनों मे विवाद होने की बढने की आशंका है। उन्होने कहा की ओड-इवन या राईट-लेफ्ट दोनों प्लान ठीक नही है। क्योंकि इन दोनों प्लान से मार्किट में भीड़ कम नही होगी। उन्होने आगे कहा की समस्या फालतू बेवजह व्यर्थ घूमने वाले लोगो से है। अगर दुकाने कम खुलती है। तो दुकानों पर तो भीड अधिक होगी। जिससे दुकानदार पर कार्यवाही होगी। मांग की गई की फुल डे वर्क और फुल डे रेस्ट होना चाहिये।

प्रात: 8 बजे प्रातः से 4बजे शाम तक सभी दुकानें खोलने से भीड़ नहीं होगी। ग्राहक बंट जायेंगे। समय की पाबंदी और प्रतिदिन कम दुकानें खोलने से, भीड़ अधिक होगी। किसी भी चीज की राशनिंग करने से जनता में कमी का डर पैदा हो जाता है और वो उस चीज को शीघ्र इकठ्ठी करने की इच्छा से दुकानों पर भागता है। चीजों को समय को सामान्य रखोगे तो भीड़ नहीं होगी । मांग की गई कि सप्ताह में 6 दिन दुकानें खुले ऑर समय सीमा 8 से 4 हो।
रविवार को बाजार खोलें जायें।सोमवार को पूर्णतः अवकाश रखा जाये।भीड़भाड़ कम करने के लिए ऑड ईवन भीड का किया जाए।
आड ईवन वाहनों का किया जाये। जिससे बाजार में भीड़ ना हो।महेन्द्र मित्तल ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की हलवाई , बैकरी, फल-सब्जी, वालो को भी जरूरी सामान में रखा जाये। यह कच्चे सामान होते हैं। जो कि खराब हो सकते हैं। जिससे भी व्यापारी को हानि होगी।

रविवार की जगह पूरे जिले मे सोमवार का बन्द रखा जाये। रविवार को काम करने की आज्ञा हो।रविवार को छुट्टी के कारण भी ग्राहक बाजार मे सामान लेने आता है।बोलते हुये महेन्द्र मित्तल ने बताया कि मांग की गई है कि फैक्ट्रियां बन्द है। बिजली बिल पर राहत दी जाये। बिजली बिल को रीडींग के आधार पर लिया जाये। कोई खर्चा ना लगाया जाये। लाकडाउन के समय के बिजली बिल माफ किये जाये।और आने वाले बिलों मे सारे खर्च भी ना लगायें जाये।इस अवसर पर संजय मित्तल, सुंदर लाल बत्तरा, कमल बत्तरा, दीपू, आदि उपस्थित रहे।