देहरादून। पिथौरागढ़. विधानसभा उपचुनाव में मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच है। इन राजनीतिक दलों ने पूरे दम खम से अपने उम्मीदवार भी मैदान में उतारे हैं लेकिन आपको यह जानकर हैरानी हो सकती है कि प्रचार में मुकाबला उम्मीदवारों के बीच लग ही नहीं रहा। बीजेपी पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत के नाम को भुनाने की कोशिश कर रही है तो पूर्व विधायक मयूख महरको चुनाव लड़ने के लिए मनाने में नाकाम कांग्रेस अब उनके नाम के साथ ही मैदान में उतर गई है। पिथौरागढ़ विधानसभा सीट पर लगे भाजपा के भी पोस्टर्स पर नजर डालिए। भाजपा ने भले ही चंद्रा पंत को चुनावी समर में उतारा हो, लेकिन प्रचार के केंद्र में यहाँ पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वर्गीय प्रकाश पंत हैं। आलम यह है कि चुनाव से पहले जो चंद्रा पंत थीं अब उन्हें चंद्रा प्रकाश पंत कहा जा रहा है। कांग्रेस की पूरी कोशिश रही कि पूर्व विधायक मयूख महर चुनाव लड़ लें। स्वास्थ्य कारणों से उन्होंने इनकार किया तो कांग्रेस उनके नाम के सहारे ही मैदान में उतर गई। कांग्रेस की उम्मीदवार भले ही अंजू लुंठी हो लेकिन उनके साथ दिखाई दे रहे हैं पूर्व एमएलए मयूख महर। दरअसल मयूख पिथौरागढ़ कांग्रेस में सबसे बड़ा नाम हैं। इसीलिए कांग्रेस के प्रचार अभियान में मयूख एक ऐसा केंद्र बने हैं जैसे कि वह ही चुनावी मैदान में हों. पोस्टर हो या पर्चा या फिर चुनावी सभा कांग्रेस वोट अंजू लुंठी के बजाय मयूख के नाम पर मांग रही है।
उपचुनावः पर्दे के पीछे स्वर्गीय पंत और मयूख के बीच मुकाबला
Related Posts
डीएम ने पीएमजीएसवाई को तत्काल सेतु का कार्य प्रारम्भ कर यथाशीघ्र मार्ग को सुचारू करने के निर्देश दिए
4 / 100 Powered by Rank Math SEO टिहरी । जनपद टिहरी के सकलाना क्षेत्रांतर्गत दुबड़ा-रगड़गाँव मोटर मार्ग की सुविधा ग्राम वासियों को जल्द से जल्द मिल सके, इस हेतु…
निर्दलीय विधायक के दावे के बजाय अपने स्लीपर सेल की चिंता करे कांग्रेसः चौहान
5 / 100 Powered by Rank Math SEO देहरादून, आजखबर। भाजपा ने निर्दलीय विधायक के दावे को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष की चिंता को सिरे से नकारते हुए कहा कि कांग्रेस…