शिमला,(विजयेन्द्र दत्त गौतम) :कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने प्रदेश में हों रही बेमौसमी वर्षा और ओलावृष्टि से हो रहे किसानों के नुकसान पर चिंता व्यक्त करते हुए सरकार से किसानों को तुरंत कोई आर्थिक राहत देने की मांग की है।उनका कहना है कि एक तरफ देश में कोरोना ने किसानों की हालत पतली कर दी है,ऊपर से बेमौसमी वर्षा और ओलावृष्टि ने इनकी रही सही कसर पूरी कर दी है।
राठौर ने कहा है कि प्रदेश के मैदानी इलाकों में गेंहू की फ़सल लगभग तैयार खड़ी थी।पिछले एक दो दिनों में यहां हुईं ओलावृष्टि ने पूरी की पूरी फ़सल तबाह कर दी है।किसानों को अब यह चिंता सताने लगी है कि वह अपना गुजर बसर कैसें करेगा। राठौर ने कहा है कि दूसरी ओर यही हाल बागवानों का है।सेब,आड़ू,पलम,आम,लीची की प्रमुख फसलें इस ओलावृष्टि की भेंट चढ़ चुकी है।प्रदेश के किसानों व बागवानों पर प्राकृतिक आपदा की दोहरी मार पड़ती नज़र आ रही है।
उन्होंने कहा है कि सरकार को चाहिए कि वह किसानों बागवानों की सुध लेते हुए प्रदेश के सभी जिला उपायुक्तों को इस बारे स्पष्ट आदेश जारी करें कि वह इनके नुकसान का पूरा आंकलन कर इसकी पूरी वस्तु स्थिति से प्रदेश सरकार को अबगत करवाए,जिससे इन।लोगों की आर्थिक मदद की जा सकें।
राठौर का कहना है कि कांग्रेस ने प्रदेश में।किसानों व बागवानों को लॉक डाउन की बजह से आ रही दिक्कतों के बारे पहले भी सरकार को अबगत करवाया है,पर उन्हें लगता है कि सरकार ने अभी तक ऐसा कोई भी कदम नहीं उठाया है,जिससे इन लोगों के साथ साथ उन्हें भी लगे कि सरकार उनकी चिंता कर रही है।उन्होंने कहा कि चेरि की फ़सल तैयार खड़ी है,जबकि कुछ तो ओलावृष्टि की भेंट चढ़ चुकी है,बाकी जो थोड़ी बहुत बची है उसको पेकेजिंग ही उपलब्ध नही हो रही है।
राठौर ने सरकार के किसानों, बागवानों के प्रति ढुलमुल रवैये की कड़ी आलोचना करते हुए कहा है कि न तो कृषि मंत्री को इनकी कोई चिंता है और न ही बागवानी मंत्री को।उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से आग्रह किया है कि वह स्वम् ही इसका संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को कड़े आदेश जारी कर प्रभावित किसानों, बागवानों के राहत देने के लिए इनके नुकसान का आंकलन करने को कहें।