Shimla,(विजयेन्द्र दत्त गौतम) : कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने प्रदेश में हो रही बेमौसमी वारिश और ओलावृष्टि से हुए किसानों बागवानों नुकसान का पूरा आंकलन करने और उन्हें इस नुकसान की भरपाई और आर्थिक राहत देने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को एक पत्र लिखा है। राठौर ने पत्र में कहा है कि प्रदेश में इन दिनों हो रही बेमौसमी बारिश व ओलावृष्टि से किसानों और बागवानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है।प्रदेश के ऊपरी क्षेत्रों में जहां सेब,चेरि,खुमानी की फसल को भारी नुकसान हुआ है, वही प्रदेश के निचले इलाकों में आड़ू,पलम,खुमानी,लीची,आम के साथ साथ खेतों में पड़ी गेंहू की फसल को भी भारी नुकसान हुआ है।उन्होंने कहा है कि प्रदेश के ऊपरी क्षेत्रों में फल सेब,चेरि,खुमानी और निचले क्षेत्रों में आड़ू,पलम,खुमानी,लीची,आम के साथ साथ बड़े पैमाने पर गेंहू,जो,धान,मक्का की फसलें बोई जाती है।इस बार प्रदेश में हो रही बेमौसमी बारिश और भारी ओलावृष्टि से इन फलों के साथ गेंहू की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है। उन्होंने प्रदेश के किसानों व बागवानों की समस्याओं और उनकी आर्थिकी की ओर मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा है इस आपदा से निपटने के लिए सरकार को जल्द ही कृषि और राजस्व विभाग को इसके नुकसान का आकलन करने का निर्देश जारी करें।उन्होंने कहा है कि पूरे नुकसान का आकलन होने के साथ प्रदेश सरकार को केंद्र सरकार से भी आर्थिक राहत की मांग करते हुए प्रभावित किसानों बागवानों को उनके इस नुकसान की भरपाई करें जिससे इनके जीवन यापन पर इसका कोई विपरीत असर न पड़े
बागवानी में नुक्सान के आंकलन को कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने लिखा सीएम को पत्र
Related Posts
प्रदेश कांग्रेस सरकार दे रही उच्चतम गुणवत्ता की शिक्षा : राजीव राणा
5 / 100 Powered by Rank Math SEO हिमाचल प्रदेश :रावा माध्यमिक पाठशाला बगवाड़ा में आयोजित बार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर अतिथि कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस प्रदेश चेयरमैन राजीव…
भोरंज के बेरोज़गार युवाओं को रोज़गार और भी अवसर मिलेंगे : राजीव राणा
5 / 100 Powered by Rank Math SEO भोरंज : भोरंज विधानसभा सभा तहसील हेड क्वाटर बस्सी में को होटल सन स्काई में रोज़गार मेला 2024 का आयोजन किया गया…