Shimla,(विजयेन्द्र दत्त गौतम) :वन मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर ने आज यहां जिला कुल्लू की मनाली विधान सभा क्षेत्र के लोगों की ओर से मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को 19,94,100 रुपये एचपी एसडीएमए कोविड-19 स्टेट डिजास्टर रिस्पाॅंस फंड के लिए और 1.98 लाख रुपये पीएम केयर्ज के लिए अंशदान किया।

इसके अतिरिक्त आवाम चोगर इंस्टीटयूट, सरस्वती गार्ड ऐस्टेट कसुम्पटी शिमला के प्रशासक थुपटन दोरजे ने 1.30 लाख रुपये और नगर निगम शिमला के पूर्व उप महापौर राकेश कुमार शर्मा ने भी इस फंड के लिए मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को 5500 रुपये का अंशदान दिया।मुख्यमंत्री ने इस योगदान के लिए उनका आभार व्यक्त किया।