नई दिल्लीि,(विजयेन्द्र दत्त गौतम) : स्वास्थ्य और गृह मंत्रालय की संयुक्तत प्रेस कांफ्रेंस में हुई। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि 19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में दोगुना होने की दर देश की दोगुना होने की दर से भी कम है। जिन 19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में दोगुना होने की दर देश की दोगुना होने की दर से कम है, उसमें केरल, उत्तराखंड, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, लद्दाख, पुड्डुचेरी, दिल्ली, बिहार, ओडिशा, तेलंगाना, तमि‍लनाडु, आंध्र प्रदेश, यूपी, कर्नाटक, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, असम और त्रिपुरा शामिल हैं। एक अप्रैल से अब तक कोरोना के संक्रमण के बढ़ने की दर में 40 फीसद कमी आई है। अन्यो देशों के मुकाबले हमारे यहां कोरोना के 80 फीसद मरीज ठीक हो रहे हैं। दूसरे देशों के मुकाबले कोरोना संक्रमण रोकने में भारत की स्थिति बेहतर है। उन्होंसने कहा कि लॉकडाउन से पहले कोविड 19 के मामलों की दोगुना होने के रेट लगभग 3 दिन लग रहे थे, पिछले 7 दिनों के आंकड़ों के अनुसार मामलों को दोगुना होने की दर में अब 6.2 दिनों की है। उन्होंंने कहा कि रैपिट टेस्टम के लिए पांच लाख किट राज्यों को बांटी जा रही है। मई तक दस लाख रैपिड टेस्टा होंगे। अन्यं देशों के मुकाबले हमारे यहां कोरोना के 80 फीसद मरीज ठीक हो रहे हैं। देश में अब तक 1919 अस्प ताल बनाए जा चुके हैं। 1.73 लाख आइसोलेशन बेड तैयार किए जा रहे हैं। उन्हों।ने कहा कि हमें हर मोर्चे पर कोरोना से लड़ना है, कोशिश की जा रही है कि इसकी वैक्सीन जल्द तैयार हो। उन्हों ने कहा कि अब तक 1749 लोग ठीक हो चुके हैं। देश में मामलों की कुल संख्या 13,387 है। पिछले एक दिन में 1007 नए मामले सामने आए हैं, पिछले 24 घंटे में 23 नई मौतें भी हुई हैं। आइसीएमआर के रतन गंगाखेडकर ने कहा कि अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 3,19,400 टेस्ट किए गए हैं। गुरुवार को 28,340 टेस्टै किए गए। उन्हों ने कहा कि यह वायरस भारत में 3 महीने के लिए है, उत्परिवर्तन (म्यूहटेशन) बहुत जल्दी नहीं होता है। अब जो भी वैक्सीन तैयार होगी, वह भविष्य में भी काम करेगी। कोरोना वायरस से लड़ने के लिए बीसीजी वैक्सीन के उपयोग के सवाल पर उन्होंकने कहा कि आइसीएमआर अगले सप्ताह एक अध्ययन शुरू करेगा। जब तक हमारे पास इसके निश्चित रिजल्टे नहीं होंगे, तब तक हमने स्वास्थ्य कर्मचारियों के लिए भी इसकी सिफारिश नहीं कर सकते।