
शिमला,(विजयेन्द्र दत्त गौतम) : जिला दंडाधिकारी शिमला अमित कश्यप ने आज शिमला नगर में विभिन्न संस्थाओं द्वारा जरूरतमंद लोगों को राशन व खाने के पैकेट वितरित करने के कार्य को और अधिक सुचारू व व्यवस्थित बनाने के लिए विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की।
उन्होंने बताया कि लाॅकडाउन की स्थिति में शिमला नगर व आसपास के क्षेत्र में प्रत्येक जरूरतमंद व्यक्ति तक राशन अथवा भोजन पहुंचाया जा सके तथा कोई भी व्यक्ति भूखा न रहें इस दृष्टि से इन संस्थाओं द्वारा निरंतर सहयोग प्रदान किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि शिमला नगर के 34 वार्डों में लोगों तक राशन पहुंचाने के लिए 1 से 18 वार्ड के तहत लोगों की सूची अथवा अन्य सूचना व निगरानी कार्य सहायक आयुक्त उपायुक्त चंदन कपूर से सम्पर्क कर वितरित किया जाएगा जबकि 19 से 34 वार्ड के तहत संबंधित जानकारी के लिए जिला राजस्व अधिकारी मंजीत शर्मा की तैनाती की गई है।
उन्होंने संस्थाओं से नियुक्त अधिकारियों तथा जिला प्रशासन से समन्वय स्थापित कर लोगों को आवश्यक वस्तुओं उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।
बैठक में विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों ने इस दौरान पेश आ रही दिक्कतों के बारे में चर्चा की, जिसके समाधान के लिए उपायुक्त ने उन्हें अश्वस्त किया।
संस्था के पदाधिकारियों ने जिला दण्डाधिकारी को विश्वास दिलाया कि लाॅकडाउन के दौरान शिमला व इसके आस-पास के क्षेत्रों में जरूरतमंदों को भोजन प्रदान करने में कोई कमी नहीं की जाएगी।
बैठक में संत निरंकारी सभा से नरेन्द्र कंवर, स्नातन धर्म सभा गंज बाजार शिमला से अजय भागड़ा, श्री गुरू सिंह सभा से जसविन्द्र सिंह, सूद सभा से संजय सूद तथा आर्ट आॅफ लिविंग से गिरीश मिनोचा उपस्थित थे।