शिमला,(विजयेन्द्र दत्त गौतम):वर्तमान शिक्षा प्रणाली में चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के बीच आॅनलाइनशिक्षा प्रणाली का उदय हुआ है, जिसकी रोशनी प्रत्येक विद्यार्थी तकपहुंच रही है। विश्व में लगभग 400 मिलियन विद्यार्थी वर्चुअल लर्निंगप्रणाली से अभयस्त होते हुए शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।

हिमाचल प्रदेश में 90 प्रतिशत आबादी ग्रामीण क्षेत्रों में रहती है, जिसकेकारण लाॅकडाउन अवधि के दौरान विद्यार्थियों को शिक्षा प्रदान करनाएक चुनौतिपूर्ण कार्य है। इन क्षेत्रों में लोगों के पास लैपटाॅप, आधुनिकतकनीक तथा हाई स्पीड इंटरनेट सुविधाएं नाममात्र ही हैं, जो सबसेबड़ी बाधा है।

हिमाचल प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के कुशलमार्गदर्शन में विद्यार्थियों को कोविड-19 के इस संकट में शिक्षा प्रदानकरने के लिए दूरदर्शन चैनल का उपयोग किया तथा अन्य आॅनलाइनप्रोग्राम और ऐप के माध्यम से विद्यार्थियों की पढ़ाई पर प्रभाव नहींपड़ने दिया।काफी गहन विचार-विमर्श के उपरांत, ‘ज्ञानशाला-हर घर पाठशाला’ नामक कार्यक्रम आरम्भ किया गया।