शिमला,(विजयेन्द्र दत्त गौतम) शिक्षा, विधि एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज ने आज रोहड़ू मंडल की चिढ़गांव तहसील के डुगयाणी चिलाड़ा गांव में हुए भीषण अग्निकांड में 80 वर्षीय वृद्धा की जलने से हुई मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया तथा अग्निकांड से प्रभावित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।

 उन्होंने स्थानीय प्रशासन को प्रभावित परिवारों को तुरंत सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि प्रभावित परिवारों को तुरंत सहायता राशि के रूप में 5 हजार रुपये प्रति परिवार तथा मृतक के परिवार वालों को 10 हजार रुपये की राशि प्रदान की गई।

उन्होंने बताया कि इस अग्निकांड में 17 परिवार प्रभावित हुए हैं जिसमें 8 मकान पूरी तरह जलकर राख हो गए। उन्होंने अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी को नुकसान का आकलन करने के लिए नियुक्ति के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि आकलन का विवरण जल्द सरकार को प्रस्तुत करें ताकि प्रभावितों को अधिक से अधिक सहायता प्रदान की जा सके।

उन्होंने बताया कि स्थानीय प्रशासन की ओर से प्रभावितों को राशन, कंबल, तरपाल व बर्तन आदि की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है।

उन्होंने स्थानीय लोगों और दमकल विभाग द्वारा आग पर काबू पाने के लिए किए गए प्रयासों के प्रति उनकी सराहना की।