नई दिल्ली,(विजयेन्द्र दत्त गौतम) : गृह मंत्रालय ने मंगलवार शाम को कहा कि 80 करोड़ लोगों को सरकार तीन महीने तक मुफ्त राशन देगी. गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पीएस श्रीवास्तव ने कहा कि गरीबों को 5 किलो फ्री राशन दिया जाएगा. 24 घंटे राशन की आपूर्ति पर नजर रखी जाएगी. मजदूरों की दिक्कपत और उनकी मदद करने के लिए शिकायत केंद्र बनाए गए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि देश में कोरोना से निपटने के लिए अब तक 602 कोरोना डेडिकेटेड अस्पताल बनाये जा चुके हैं. इसमें 1,06,719 आइसोलेशन बेड और 12,024 आईसीयू बेड की सुविधा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने मंगलवार शाम को नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कल 31635 सैंपल टेस्टो किए गए हैं. 24 घंटे में कोरोना के 1211 नए केस सामने आए हैं. जबकि इस दौरान 31 लोगों की मौत हो गई है. कुल मामलों की संख्याा 10363 हो गई है. जबकि अभी तक 1036 मरीज ठीक हो चुके हैं. स्वा3स्य्है मंत्रालय ने कहा कि अगर किसी क्षेत्र विशेष में 28 दिन तक कोविड-19 का कोई नया मामला नहीं आता है, तो ऐसी स्थिति में हम कह सकते हैं कि हम संक्रमण प्रसार की चेन को तोड़ने में सफल रहे. गरीब कल्याण योजना के तहत 5.29 करोड़ लाभार्थियों को निशुल्क राशन और खाद्यान दिए गए हैं. 13 अप्रैल तक 32 करोड़ से ज्यादा गरीबों को 29,352 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय, गृह मंत्रालय और ICMR की नियमित प्रेस कॉन्फ्रेंस में आईसीएमआर ने कहा कि कल हमने बताया था कि हमारे पास जो किट है वह छह सप्तााह चल सकती हैं. इसके साथ ही हमें आरटी-पीसीआर किट की एक और खेप मिल गई है. अब हमारे पास किट की संख्याी पर्याप्तह है. उन्होंीने कहा कि इसके अलावा आरटी-पीसीआर के लगभग 33 लाख किट के ऑर्डर किए जा रहे हैं. 37 लाख रैपिड किए किसी भी समय आ सकती है. जबकि अभी तक 2 लाख 31 हजार 902 टेस्ट किए गए हैं.

लॉकडाउन के उल्लंतघन में 17585 एफआईआर दर्ज: गृह मंत्रालय
गृह मंत्रालय के अतिरिक्तल मुख्य8 सचिव अवनीश अवस्थीं ने कहा क‍ि लॉकडाउन का उल्लंअघन करने के आरोप में 17585 एफआईआर दर्ज की गई हैं और 22632 वाहनों को जब्तम कर लिया गया है. फेक समाचार फैलाने को लेकर 12 टिकटॉक बनाने वाले लोगों पर कार्रवाई की गई है. 7 फेसबुक, 2 ट्विटर और 1 वाट्सऐप अकाउंट ब्लॉक किए गए हैं.