Shimla,(विजयेन्द्र दत्त गौतम) : हिंदू मुस्लिम राष्ट्रीय मंच (सर्वधर्म समभाव) के प्रांत संयोजक इंजीनियर सत्यदेव शर्मा प्रदेश महामंत्री निर्मला राजपूत ,प्रांत कार्यकर्ता  ईशान अख्तर , तनवीर खान, शीला सिंह, अनीता शर्मा, मिर्जा यासीन , ठाकुर रजनी बाला, जावेद अख्तर ने  महाराष्ट्र के पालघर में दो पूज्य संतों व उनके सहयोगी की हत्या पर रोष व्यक्त करते हुए कहा है कि  यह हमला किसी गहरे षड़यंत्र का हिस्सा लगता है। अत: इस घटना में भी उनकी संलिप्तता की उच्च स्तरीय जांच कर हत्यारों व उनके सहयोगियों को कठोरतम दण्ड शीघ्रातिशीघ्र दिया जाए।

 उन्होंने कहा कि हालांकि महाराष्ट्र को पूज्य संतों के सम्मान और सुरक्षा का गौरव प्राप्त है किन्तु पालघर  की घटना बहुत ही निंदनीय है इस अपराध को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से हिंदू मुस्लिम राष्ट्रीय मंच (सर्वधर्म समभाव) मांग करता है कि है कि घटना की उच्चस्तरीय जांच कर हत्यारों को शीघ्र कठोरतम दण्ड दिया जाए।