शिमला,(विजयेन्द्र दत्त गौतम):कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को एक पत्र लिखकर प्रदेश में कोरोना महामारी को लेकर लॉक डॉउन में लोगो की सहायता में लगें डॉक्टरों, मेडिकल स्टाफ,आशा वर्कर,व अन्य सभी कर्मचारियों को विशेष आर्थिक प्रोत्साहन देने की माँग की है।उन्होंने कहा है कि इस संकट की घड़ी में यह लोग अपनी परवाह किए बगैर लोगों को इस संक्रमण के प्रति सचेत कर रहें है और प्रभावित लोगों की सेवा में जुटे है।
राठौर ने अपने इस पत्र में पुलिस और प्रेस की भी सरहाना करते हुए कहा है कि पुलिस लॉक डॉउन को प्रभावी बनाने के लिये दिन रात एक किये हुए हैं, जबकि प्रेस के लोग अपनी महत्वपूर्ण जिम्मेवारी के साथ सूचनाएं इकठ्ठा कर लोगों को इसकी पूरी जानकारी दे रहें है,इसलिए इन्हें भी इस अवधि का कोई विशेष आर्थिक प्रोत्साहन दिया जाना चाहिए।
राठौर ने कहा है कि इस वैश्विक महामारी के चलते देश व प्रदेश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से अस्तव्यस्त होकर रह गई है।इसका प्रभाव जहां आम लोंगो के जीवन पर सब से ज्यादा पड़ा है,वही कई अन्य समस्याओं ने भी जन्म ले लिया है।उन्होंने कहा है कि कांग्रेस सरकार के जनहित में लिये गए फ़ेंसलो के साथ खड़ी है,पर लोगों की किसी भी समस्या को कांग्रेस नजरअंदाज नहीं कर सकती।इसलिए कांग्रेस प्रदेश में हर स्थिति पर अपनी नज़र रखें हुए है ओर अपने स्तर पर भी राहत कार्यों में जुटी है।
राठौर ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश एक छोटा राज्य होने के साथ लोगों का अधिक अपना निजी ब्यवसाय है।बागवानी, कृषि के साथ साथ पर्यटन व ट्रांसपोटेशन का एक ऐसा क्ष्रेत्र है जहां लाखों लोग इससे जुड़े है।दूसरी ओर आद्योगिक क्षेत्र में भी हजारों की संख्या में श्रमिक कामकाज में लगे है।उन्होंने इन सब लोगों को इस अवधि का टैक्स,बैंक ब्याज आदि में राहत देने की मांग करते हुए इन्हें कोई आर्थिक प्रोत्साहन देने की बात कही है।
राठौर ने सीएम जयराम को लिखा पत्र, कहा एसेन्शियल सर्विर्सेज में जुटे लोगों को विशेष आर्थिक प्रोत्साहन दे सरकार
Related Posts
प्रदेश कांग्रेस सरकार दे रही उच्चतम गुणवत्ता की शिक्षा : राजीव राणा
5 / 100 Powered by Rank Math SEO हिमाचल प्रदेश :रावा माध्यमिक पाठशाला बगवाड़ा में आयोजित बार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर अतिथि कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस प्रदेश चेयरमैन राजीव…
भोरंज के बेरोज़गार युवाओं को रोज़गार और भी अवसर मिलेंगे : राजीव राणा
5 / 100 Powered by Rank Math SEO भोरंज : भोरंज विधानसभा सभा तहसील हेड क्वाटर बस्सी में को होटल सन स्काई में रोज़गार मेला 2024 का आयोजन किया गया…