Shimla,(विजयेन्द्र दत्त गौतम) :  पुलिस विभाग के कर्मियों को छुट्टी भेजे जाने पर हिप्र राज्य प्रशासन पर सवाल उठे हैं | प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के राजनैतिक सचिव हरि कृष्ण हिमराल ने मामले में जयराम सरकार से जवाब तलब किया है | उन्होंने कहा कि स्टेट सीआईडी एवं विजिलेंस विभाग के तहत तैनात पुलिस कर्मचारियों को छुट्टी पर भेजा जाना अपने आप में एक बड़ा सवाल है | राज्य प्रशासन के इस रवैये से ऐसा प्रतीत होता है कि कोरोना महामारी में हिप्र को सीआईडी एवं विजिलेंस विभाग कर्मियों की जरुरत नहीं है | उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मियों में इस शिकायत को लेकर खासा रोष व्याप्त है | हिमराल ने सरकार से इस विषय में गंभीरता से निर्णय लेने का आग्रह किया है | उन्होंने कहा कि एक विभाग एक अभ्यास होने के बावजूद पुलिस कर्मियों में इस प्रकार का भेदभाव किया जाना विभाग में अविश्वाश और रोष पैदा करता है | बेहतर प्रबंधन के तहत प्रत्येक पुलिस कर्मी को सामान दृष्टी से देखा जाना चाहिए | उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में अपने घरों से दूर पुलिस के जवान कोरोना वार में मोर्चा संभाले हुए हैं | अपनी जान की बाजी लगाकर दिन रात ड्यूटी करते इन पुलिस कर्मियों को न्याय मिलना चाहिए और किसी भी भेदभाव व् राजनीती से इन्हें बचाना पुरे समाज का दायित्व है | उन्होंने कहा कि अभी तक कोरोना वायरस फ़ैलाने या फैलाए जाने को लेकर सरकार की और से जिस प्रकार कार्रवाई की जा रही है | उससे इस विभाग की अहमियत और बढ़ जाती है | निसंदेह अगर इस विभाग को इस वैश्विक महामारी के दौर में अलग अलग बैरियर और बोर्डर पर तैनात किया जाता तो कार्रवाई और बेहतर हो सकती थी | उन्होंने कहा कि सरकार द्रारा दिशा निर्देश जारी किए जाने के बावजूद पुलिस विभाग के अंतर्गत पुलिस कर्मियों को ड्यूटी लाने ले जाने के लिए किसी प्रकार के यातायात साधन मुहैया नहीं करवाए जा रहें हैं | हिप्र की भौगोलिक स्थिति के अनुरूप ऐसे में पुलिस जवानों को पैदल ही अपने निर्धारित मुकाम तक पहुँचना पड़ रहा है | पब्लिक ट्रांसपोर्ट के अभाव में इस प्रकार का अन्याय सरकार की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशाँ बन रहा है | उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से इस विषय में गंभीरता से मनन कर निर्णय लेने बावत दरकार की है |