हल्द्वानी। नगर में पूर्व में हुई चोरियों का खुलासा कर पाने में पुलिस नाकाम साबित हुई है। पुलिस इक्का-दुक्का चोरी की घटनाओं का खुलासा कर इसे बड़ी उपलब्धि बता अपनी पीठ स्वयं ही थपथपा रही है। जिसके चलते पीडि़त खुलासों के लिए थाने-चैकियों के चक्कर काट रहे हैं। बता दें कि पूर्व में चोरों ने एक के बाद एक ताबड़तोड़ चोरी की वारदातों को अंजाम दिया। यहां तक कि एक ही आधा दर्जन चोरियों की घटनाएं घटित हुई। यह सिलसिला एक ही बल्कि कई दिनों तक चलता रहा। बावजूद इसके पुलिस ने इन घटनाओं की रोकथाम को कोई ठोस कदम नहीं उठाया। जिसके चलते चोरियों की वारदातें लगातार बढ़ती गई। पुलिस ने इन मामलों में मुकदमे तो दर्ज कर लिये। लेकिन खुलासे की जहमत नहीं उठाई। कार्रवाई के नाम पर पुलिस ने इक्का-दुक्का चोरियों का खुलासा कर दिया और इसे बड़ी उपलब्धि मानने लगी। पुलिस अपनी पीठ खुद ही थपथपाती रही और चोर वारदातों को अंजाम देते रहे। जिसके चलते अभी तक चोरी की अधिकांश घटनाओं का खुलासा नहीं हो पाया है। पीडि़त खुलासों की आस में आए दिन थाने व चैकियों के चक्कर काट रहे हैं। लेकिन पुलिस खुलासों की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रही है।
चोरी की बढ़ रहीं वारदातेें, पुलिस नाकाम
Related Posts
डीएम ने पीएमजीएसवाई को तत्काल सेतु का कार्य प्रारम्भ कर यथाशीघ्र मार्ग को सुचारू करने के निर्देश दिए
4 / 100 Powered by Rank Math SEO टिहरी । जनपद टिहरी के सकलाना क्षेत्रांतर्गत दुबड़ा-रगड़गाँव मोटर मार्ग की सुविधा ग्राम वासियों को जल्द से जल्द मिल सके, इस हेतु…
निर्दलीय विधायक के दावे के बजाय अपने स्लीपर सेल की चिंता करे कांग्रेसः चौहान
5 / 100 Powered by Rank Math SEO देहरादून, आजखबर। भाजपा ने निर्दलीय विधायक के दावे को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष की चिंता को सिरे से नकारते हुए कहा कि कांग्रेस…