Shimla,(विजयेन्द्र दत्त गौतम) : कोविड-19 के संकट के कारण प्रदेश सरकार ने फिलहाल आंगनवाड़ी केंद्रों को बंद किया है लेकिन लाॅकडाउन के दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पूरक पोषण आहार का वितरण टेक हेम राशन के रूप में कर रहे हैं। टेक होम राशन छह महीने से छह वर्ष की आयु के बच्चों, गर्भवती महिलाओं, स्तनपान करवाने वाली माताओं और स्कूल न जाने वाली 11 से 14 वर्ष की किशोरियों को दिया जा रहा है।

निदेशालय, महिला एवं बाल विकास के एक प्रवक्ता ने आज यहां कहा कि निदेशालय ने जिला कार्यक्रम अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि टेक होम राशन सभी पंजीकृत लाभार्थियों को दिया जाए और प्रवासी श्रमिकों के बच्चों, गर्भवती महिलाओं व स्तनपान करवाने वाली माताओं का विशेष रूप से ध्यान रखा जाए। सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को संबंधित जिला कार्यक्रम अधिकारियों के माध्यम से यह भी निर्देश दिए गए हैं कि आंगनवाड़ी केंद्रों में प्रवासी श्रमिकों के बच्चों, गर्भवती महिलाओं और स्तनपान करवाने वाली माताओं का अविलंब आंगनवाड़ी केंद्रों में पंजीकृत करें और सभी नए पंजीकृत प्रवासी लाभार्थियों को टेक होम राशन का वितरण सुनिश्चित किया जाए।