बॉलीवुड एक्ट्रेस  ने फिल्म ​’शादी में जरूर आना’ में अपनी एक्टिंग से सभी का दिल जीता है। कृति इनदिनों अपने एक ट्विटर को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में हैं। हाल ही में कृति ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने एयर इंडिया को लापरवाही के लिए उन्हें फटकार लगाई। बात दें कि सोशल मीडिया पर कृति खरबंदा का ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है। उनके एयर इंडिया को ट्वीट करने के बाद एयर इंडिया ने भी कृति को ट्वीट पर रीट्वीट किया।

बता दें कि कृति खरबंदा का समाना एयर​ इंडिया की लापरवाही के चलते खो गया है। इसकी वजह से परेशान होकर एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एयर इंडिया की क्लास लगाई है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘डियर एयर इंडिया, एक बार फिर मेरा सामान खोने का शुक्रिया और शायद आपको अपने स्टाफ को कुछ बेसिक शिष्टाचार सिखाना चाहिए।’

कृति के ट्वीट के बाद एयर इंडिया ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘कृप्या हमारी अपॉलेजी स्वीकार करें। प्लीज हमें पर्सनल मैसेज में आपकी फाइल का रेफरेंस नंबर और बैगेज का टैग नंबर भेज दें। इसके अलावा फ्लाइट की डिटेल्स भी भेज दें ताकि हम अपनी बैग संभालने वाली टीम के साथ चेक कर सकें।’

कृति ने एक उनके ट्वीट पर रीट्वीट करते हुए लिखा, ‘मैं आपकी माफी स्वीकार करना चाहूंगी लेकिन दुर्भाग्य से अभी तक मेरे बैग का कोई अता-पता नहीं है?। इसके अलावा आपकी मुंबई और गोवा एयरपोर्ट की टीम में इतनी भी शालीनता नहीं हैं कि वे मुझसे इस बारे में बात करें और मेरे बैग को लेकर अपडेट्स मुझसे शेयर करें।’

इसके बाद एयर इंडिया ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, ‘मिस खरबंदा, आपका बैग मुंबई से गोवा एयरपोर्ट आज साढ़े ग्यारह बजे पहुंच रहा है। कृप्या बैग को डिलीवर कराने के लिए अपने कॉन्टेक्ट डिटेल्स और फ्लाइट डिटेल्स शेयर करें ताकि हम आपको बेहतर तरीके से असिस्ट कर सकें।’