Shimla:(DKLH News): कोरोना महामारी के खिलाफ जंग में मास्क और सेनेटाइजर हमारे प्रमुख हथियार की तरह हैं ! हम सबको इनका शतप्रशित उपयोग करना है! अग्रसेन महिला सभा की हमारी बहनों ने आज 500 मास्क भेंट किये ! माता बालासुन्दरी आईटीआई नाहन की और से अरुण भाटिया जी ने 1000 मास्क बनाये दिये हैं..! इसी प्रकार 11 सेल्फ हेल्प ग्रुप की हमारी बहनें भी मास्क बनाने के कार्य में जुटी हुई हैं!