नौहराधार ,(विजयेन्द्र दत्त गौतम) :आखिरकार नौहराधार प्रशासन के दबाव के समक्ष कंपनी प्रबंधन ने कामगारों की अदायगी कर दी है। न्याय मिलने पर कश्मीरी मूल के मजदूरों ने तहसीलदार प्रशासन का धन्यवाद करते हुए एक वीडियो भी वायरल किया है।
नौहराधार के तहसीलदार द्वारा मामले में हस्तक्षेप के बाद कंपनी ने उक्त कामगारों के करीब आठ लाख रुपये का भुगतान कर दिया है। कामगारों की गुहार के बाद तहसीलदार नौहराधार द्वारा कंपनी का औचक निरिक्षण किया गया था। साथ ही कामगारों के वेतन अदायगी को लेकर सख्त आदेश जारी किए गए थे। जानकारी के अनुसार कश्मीरी मूल के लोग पहले से ही दिहाड़ी तक गुजर बसर करने तक सिमित थे जबकि कर्फ्यू में उन्हें राशन एवं वेतन की कमी का शिकार होना पडा। वहीं जानकारी मिलते ही स्थानीय तहसील प्रशासन के अंतर्गत न केवल राशन व आवश्यक सामग्री उपलब्ध करवाई गयी बल्की उनकी अदायगी को लेकर तुरंत प्रभाव से कार्यवाही की गयी। मामले में तहसीलदार द्वारा अपने दल में शामिल पुलिस के सहयोग से कंपनी का दौरा किया गया और आवश्यक दस्तावेजी कार्यवाही अमल में लाई गयी।
जानकारी के अनुसार 21 कश्मीरी लोगों का एक समूह नोहराधार तहसील में एक निजी कंपनी के लिए काम कर रहा था। ये कश्मीरी मजदूर खनिजों की डेटा मैपिंग के लिए एक कंपनी के अंतर्गत कार्यरत थे। लॉकडाउन के कारण फंसे हुए इन कश्मीरियों ने आपातकालीन सहायता के लिए जम्मू कश्मीर सरकार और हिप्र राज्य सरकार से संपर्क किया। मामला संज्ञान में आने पर तहसीलदार नौहराधार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें तुरंत भुगतान किए जाने बावत कंपनी को दिशा निर्देश जारी किए गए।, जानकारी के अनुसार कंपनी प्रबंधन द्वारा उक्त मजदूरों के करीब आठ लाख रुपये की देनदारी बकाया थी। तहसील प्रशासन द्वारा मामले में कंपनी प्रबंधन को तीन दिनों के भीतर मजदूरों की अदायगी अदा करने को सख्त आदेश दिए गए। बता दें कि स्थानीय पटवारी और नोहराधार पुलिस ने उक्त कामगारों की मदद के लिए हर समय मदद करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
उधर, तहसीलदार नौहराधार राजीव रांटा ने कहा कि प्रदेश राज्य प्रशासन के निर्देशानुसार क्षेत्र में नियम पाबन्द किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार की शिकायत मिलते ही त्वरित समाधान किया जा रहा है। पात्रों को राशन, दवाईयां और अन्य आवश्यक वस्तुओं की सामग्री उपलब्ध करवाई जा रही है। आवश्यक सेवाओं की प्रत्येक गतिविधी सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने कर्फ्यू एवं लाक डाउन नियमों को सुनिश्चित बनाने में आमजन से सहयोग की अपील की है।