शिमला,विजयेन्द्र दत्त गौतम: | दुनिया में पहली बार किसी बाघ में कोरोना वायरस पाए जाने की पुष्टि हुई है। इससे पहले एक डॉगी में यह संक्रमण पाया गया था। जिस बाघिन में यह संक्रमण पाया गया है उसका नाम नादिया है और वो चार साल की है। बाघिन न्यूयॉर्क के ब्रोन्क्स चिड़ियाघर में है और चिड़ियाघर के अधिकारियों के द्वारा जारी बयान के अनुसार बाघिन की बहन अजुल, दो अमुर बाघों और तीन अफ्रीकी शेरों में भी इसी तरह के लक्षण मिलने के बाद उनकी निगरानी की जा रही है। नादिया को हल्का जुकाम था जिसके बाद उसे भी कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया। कहा जा रहा है कि उसे कोरोना का संक्रमण उसकी देखरेख करने वाले शख्स से हुआ है।चिड़ियाघर की वाइल्डलाइफ कंजरवेशन सोसायटी द्वारा जारी बयान के अनुसार, नादिया के खाने में कमी आई थी और लगातार खांसी आ रही थी जिसके बाद उसकी जांच का फैसला लिया गया। जांच में वो कोरोना संक्रमित पाई गई है। ऐसे में घरों में पालतू जानवरों के बाहर जाने से कोरोना वायरस फ़ैलाने की सम्भावनाओं को बल मिला है | विशेषज्ञों के मुताबिक़ पालतू जानवरों को खुले में छोड़ना घातक हो सकता है |