अमेज़न प्राइम वीडियो की वेब सीरीज़ ‘पाताल लोक’ इस वक्त लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रही है। जयदीप अहलावत, नीरज कबि और गुल पनाग जैसे एक्टर्स से सजी इस वेब सीरीज़ में डॉली मेहरा यानी स्वास्तिका मुखर्जी ने भी अपनी छाप छोड़ी। दैनिक जागरण डॉट कॉम से बात करते हुए उन्होंने बताया कि यह वेब सीरीज़ ‘पॉपकॉर्न खाओ घर जाओ टाइप नहीं, यह आपको सोचने पर मजबूर करती है।

मुझे उम्दा काम के लिए मेरी तारीफ 

स्वास्तिका बताती हैं, ‘मुझे इस बात की खु़शी है कि वेब सीरीज़ में मेरे काम की तारीफ हो रही है। सही जगह पर सही पहचान मिल रही है। यह वेब सीरीज़ कोई पॉपकॉर्न खाओ घर जाओ टाइप नहीं है। मैं 20 साल से काम कर रही हूं, लेकिन हमेशा इस बात की चिंता होती है कि लोग मेरा काम देखें और भूल ना जाएं। यह वेब सीरीज़ भी ऐसी है, जिसे देखने के बाद आप सोचते हैं।’

काफी इमोशन वाला मेरा किरदार

स्वास्तिका बनर्जी ने बताया, ‘जब स्क्रिप्ट मुझे दी गई, तो वह काफी सरल थी। लेकिन डॉली मेहरा का किरदार काफी मुश्किल था। वह कई परतों वाला था। इसमें इमोशन और क्राफ्ट का काफी काम था। डॉली को को स्क्रिप्ट से निकालकर स्क्रीन पर मुझे ही गढ़ना था। बतौर महिला मैंने उसे महसूस करने की कोशिश की। यह काफी मुश्किल रहा।’

नीरज के काम करने में है अलग अनुभव

पाताल लोक की कास्ट को लेकर स्वास्तिका कहती हैं, ‘मेरे ज्यादातर सीन नीरज कबि के साथ थे। वह एक शानदार एक्टर हैं। उनके साथ काम करते हुए आपको कभी नहीं लगता है कि उन्होंने इससे पहले इतना काम किया है। वहीं, जयदीप ने कमाल कर दिया है। मैंने उन्हें गैंग्स ऑफ़ वासेपुर में देखा था। हमारे बीच एक हमेशा चर्चा रहती है, कि हम ऐसे एक्टर्स और काम करते हुए क्यों नहीं देख पाते हैं?’

सभी  किरदार असली लगते हैं

स्वास्तिका कहती हैं, ‘जयदीप समेत जितने भी किरदार वह सब असली लगतें हैं। मैनें निर्देशक प्रोसित को बोला कि ऐसा लगता है किसी ने एक्टिंग नहीं की है। सभी लोग अपने किरदार के लिए ही बने थे। ऐसा नहीं लगा कि इस किरदार कोई और कर सकता है। यहां, तक कि अमितोष और चित्रकूट का आटो ड्राइवर भी आपको याद हैं। महिला पुलिस का किरदार निभाने वाली निकिता ग्रोवर भी असाधरण लगती हैं। इसके पीछे कास्टिंग डे की काफी मेहनत है।’

मेड इन हेवन है पंसदीदा वेब सीरीज़

स्वास्तिका ने बताया कि पाताल लोक के अलावा उन्होंने कौन सी वेब सीरीज़ पसंद है। उन्होंने कहा कि अमेज़न प्राइम वीडियो की मेड हेवन काफी पसंद हैं। इसमे अर्बन समस्याओं को काफी बारीकी से उठा गया है। वहीं, मुझे अनुराग कश्यप की सेक्रेड गेम्स भी पसंद है। इसमें भी इसका पहला सीज़न।