नई दिल्ली,(विजयेन्द्र दत्त गौतम) : जयपुर में संक्रमित मरीजों में एक गर्भवती भी शामिल है। गर्भवती के कोरोना संक्रमित होने का प्रदेश में यह संभवत: पहला मामला है। इसके अलावा एसएमएस में कोरोना पाजिटिव मिले। रामगंज निवासी वार्ड ब्वाय के पिता औैर भाई में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है। ब्रह्मपुरी निवासी 22 वर्षीय गर्भवती को परिजनों ने 11 अप्रैल को  चांदपोल स्थित महिला अस्पताल में यह कहते हुए भर्ती करवाया था कि प्रसव का समय निकल चुका है, लेकिन डिलीवरी नहीं हुई। सोनोग्राफी रिपोर्ट में पता चला कि प्रसव में समय है। चिकित्सकों ने परिजनों से ट्रैवल हिस्ट्री पूछी तो सामने आया कि उनके घर में कुछ दिन पहले दिल्ली का एक रिश्तेदार रुका था। वह बाद में कोरोना पाजिटिव निकला। इस डर से परिजन गर्भवती को अस्पताल ले आए। महिला में कोरोना के कोई लक्षण भी नहीं थे, लेकिन जांच कराने पर रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। अब महिला को सांगानेरी गेट स्थित महिला चिकित्सालय भेजा गया है। गर्भवती के परिजनों के सैंपल लिए गए हैं। साथ ही उसके संपर्क में आए स्टाफ की भी सूची बनाई जा रही है। महिला की डिलीवरी मई के पहले हफ्ते में हाेगी।