कुछ दिनों से दुनियाभर में अमेरिका में हुए दंगों का मुद्दा छाया हुआ है। पुलिस कार्रवाई में एक अश्वेत जॉर्ज फ्लॉइड की मौत के बाद अमेरिका में कई जगहों पर भारी विरोध प्रदर्शन हुए। दुनियाभर में पुलिस ज़्यादती के ख़िलाफ़ और अश्वेत लोगों के समर्थन में कैंपेन शुरू हो गये। बॉलीवुड से ग्लोबल एक्ट्रेस बनीं प्रियंका चोपड़ा ने भी इसको लेकर एक पोस्ट की, मगर लोगों ने उन्हें इसके लिए हिपोक्राइट कहना शुरू कर दिया।

प्रियंका ने एक ग्राफिक्स शेयर किया था, जिस पर लिखा था- ‘प्लीज़, मैं सांस नहीं ले पा रहा।” यह लाइन जॉर्ज फ्लॉइड ने बोली थी। इसके साथ प्रियंका ने एक नोट लिखा- ”बहुत सारा काम करने को बाक़ी है और यह वैश्विक स्तर पर व्यक्तिगत रूप से करना होगा। ख़ुद को शिक्षित करके इस नफ़रत को ख़त्म करना है। यहां अमेरिका और दुनियाभर में यह रंग भेद की लड़ाई, जहां आप रहते हो, किसी को मरने की ज़रूरत नहीं है।

त्वचा के रंग की वजह से किसी के हाथों किसी को नहीं मरना चाहिए। 25 मई को, जॉर्ज फ्लॉइड की गर्दन को पुलिस अफ़सर ने दबाकर रखा, जिससे उसकी मौत हो गयी। वो वहां अपने जीवन के लिए लड़ता रहा। सांस लेने के लिए संघर्ष करता रहा। अब उस अफ़सर पर हत्या का मुक़दमा चलेगा। जॉर्ज, मैं तुम्हारे परिवार के लिए प्रार्थना कर रही हूं।” प्रियंका ने पिटिशन साइन करने के लिए एक मैसेज भेजने की अपील भी की।

अमेरिका में रंगभेद को लेकर हुए दंगो पर प्रियंका की इस भावनात्मक पोस्ट पर कुछ यूज़र्स भड़क गये। उन्होंने प्रियंका पर आरोप लगाया कि वो अपने देश में होने वाले ऐसे मामलों पर नहीं बोलतीं, मगर अमेरिका में एक्टिविस्ट बन जाती हैं। कुछ स्क्रीन शॉट्स-

प्रियंका के पति निक जोनस और भाभी सोफिया टर्नर ने भी जॉर्ज फ्लॉइड के समर्थन में पोस्ट लिखी थीं।

बता दें कि पिछले कुछ सालों से प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड के साथ अपने इंटरनेशनल करियर पर भी ध्यान दे रही हैं और ज़्यादातर अमेरिका में ही रहती हैं। प्रियंका ने अमेरिकन सिंगर-एक्टर निक जोनस से शादी की है।