भोरंज,(विजयेन्द्र दत्त गौतम) : अखिल भारतीय असंगठित कामगार कांग्रेस हि प्र के महासचिव (Admin) राजीव राणा की अध्यक्षता में जागृति युवा मण्डल के सदस्यों सहित ग्राम पंचायत बधानी मे सोडियम हाइपोक्लोराइड के छिड़काव का कार्य सम्पन हुआ, राजीव राणा ने कहा कि हम लोगों ने अपने वि स क्षेत्र मे विभिन्न चरणों मे covid 19 से बचने के कार्य किये राजीव ने बताया कि जबसे देश मे लॉकडॉउन हुआ, उसी दिन से इस वैश्विक महामारी से बचने के लिए हमारी टीम ने नियमों का पालन करते हुए ।
आम जनता के लिए बहुत कार्य किये, राणा ने कहा कि पहले चरण मे हमने घर घर और संवेदनशील जगहों पर मास्क, सेनटाइज़र, जुरूरी दवाइयां, डेटोल आदि एंटीसेप्टिक लोगों को उपलब्ध करवाये, दूसरे चरण मे हमारे द्वारा मुख्य बाजार कस्बों मे सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव करवाया गया, अब तीसरे चरण मे हमारे द्वारा लगभग 16 पंचायतों मे क्रमबद्ध तरीके से छिड़काव करवाया जा रहा है,राणा ने बताया कि हमारे द्वारा लगभग 400 मज़दूरों को राशन बितरित किया जा चूका है, राणा ने प्रशासन के सहयोग की सराहना करते हुये धन्यवाद व्यक्त किया साथ ही कहा कि अगर वि स क्षेत्र मे किसी को भी कोई समस्या आती है वह निश्चिंत होकर सम्पर्क करें असंगठित कामगार कांग्रेस महामंत्री राजीव राणा के साथ टीम के सदस्यों नीरज ठाकुर, शशि ठाकुर, सन्नी, अभिषेक, व अशोक कुमार ने पंचायत मे सेनेटाइज़ेशन के कार्य को सम्पन किया ।