Shimla,(विजयेन्द्र दत्त गौतम) :प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने सासंद रामस्वरूप शर्मा पर लॉक डाउन नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है।उन्होंने कहा है कि प्रदेश के हजारों लोग,छात्र श्रमिक प्रदेश के भीतर व अन्य राज्यों में लॉक डाउन की बजह से पिछले 22 दिनों से फंसे पड़े है,उनको यहां आने की कोई भी अनुमति नहीं मिल रही है और दूसरी ओर भाजपा के नेता को कही भी आने जाने की छूट मिल रही है जोकि आम लोगों के साथ एक बड़ा अन्याय है।
राठौर ने कहा है कि कानून सब के लिए एक समान लागू होना चाहिए।उन्होंने कहा है कि प्रदेश के भीतर और प्रदेश के बाहर फंसे लोग उनसे व कांग्रेस के नेताओं से अपने घर पहुंचाने की गुहार कर रहें है।उन्होंने इस पूरे मामलें को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से भी बात की थी,मगर दुःख का विषय है कि इसपर आज दिन तक कोई भी सार्थक निर्णय नहीं लिया गया है।उन्होंने कहा है कि वह मानते है कि कोरोना एक बहुत गंभीर वायरस है और लॉक डाउन ही इसकी रोकथाम का उपाय है।उन्होंने कहा है कम से कम प्रदेश के भीतर फंसे उन लोगों को उनके स्वास्थ्य जांच के बाद सुरक्षित उनके घर पहुंचाने की कोई ब्यबस्था की जानी चाहिए।
राठौर ने कहा है कि दूसरे चरण का लॉक डाउन 3 मई तक चलना है ऐसे में प्रदेश में इन लोगों को विशेष अनुमति के साथ इनके घर पहुंचाने की ब्यबस्था की जाए।