ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के चोटिल होने की वजह से भारतीय टीम को एक ऑलराउंडर की कमी खल रही थी, जो तीनों फॉर्मेट में अच्छा कर सके। भारतीय टीम को एक ऐसा ऑलराउंडर चाहिए था जो मिडिल ऑर्डर में अच्छी बल्लेबाजी कर सके, अपने कोटे के ओवर पूरे निकाल सके और अच्छी फील्डिंग कर सके। ऐसे में चयनकर्ताओं ने मुंबई के युवा ऑलराउंडर शिवम दुबे पर भरोसा जताया और उन्हें टीम इंडिया में जगह दी।

बाएं हाथ के बल्लेबाज शिवम दुबे ने भारतीय टीम के लिए पहले टी20 इंटरनेशनल और फिर वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया। शिवम दुबे को हार्दिक पांड्या की जगह एक ऑलराउंडर के तौर पर जगह मिली थी, क्योंकि उन्होंने घरेलू स्तर पर अच्छा प्रदर्शन किया था। हालांकि, शिवम दुबे दोनों ही फॉर्मेट में अपनी छाप छोड़ने में कामयाब नहीं हो पाए और टीम से बाहर हो गए। अब इस पर शिवम दुबे ने एक बयान दिया है कि वे हार्दिक पांड्या को रिप्लेस करने नहीं आए थे।

हार्दिक पांड्या सीनियर खिलाड़ी हैं- शिवम

शिवम दुबे ने स्पोर्टस्टार को दिए इंटरव्यू में कहा है, “मैं यहां (टीम इंडिया) हार्दिक पांड्या को रिप्लेस करने नहीं आया था। मैं यहां अच्छा प्रदर्शन करने और भारतीय टीम के लिए मैच जीतने आया हूं। जाहिर तौर पर, हार्दिक सीनियर हैं और एक दमदार खिलाड़ी हैं। ऐसे में जब वे फिट होंगे, उनको टीम में जगह मिलेगी।” हार्दिक पांड्या को साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में मौका दिया गया था, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से वो सीरीज स्थगित कर दी गई है।

26 साल के शिवम दुबे ने भारत के लिए अब तक 12 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिनमें 9 बार उनको बल्लेबाजी करने का मौका मिला है, लेकिन 17.5 की औसत से वे सिर्फ 105 रन बना पाए हैं, जिसमें एक 54 रन की पारी भी शामिल है। वहीं, बतौर गेंदबाज वे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इन 12 मैचों में 11 बार गेंदबाजी करने उतरे हैं और सिर्फ 5 विकेट चटका पाए हैं, जिसमें से 3 विकेट उन्होंने एक ही पारी में लिए थे। वहीं, एक मात्र वनडे मैच में उन्होंने 9 रन बनाए हैं और एक भी विकेट नहीं लिया है।