चंडीगढ़ ,(विजयेन्द्र दत्त गौतम):  हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बरोदा से कांग्रेस विधायक श्री कृष्ण हुड्डा के निधन पर गहरा शोक जताया है। उन्होंने कहा कि श्री कृष्ण हुड्डा का आकस्मिक निधन मुझे गहरा आघात पहुचाने वाला है और कहा कांग्रेस ही नहीं प्रदेश की राजनीति के मजबूत स्तंभ थे। उनका निधन मेरे परिवार और प्रदेश की राजनीति के लिए बहुत बड़ा झटका है। उन्होंने अपना पूरा जीवन जनसेवा को समर्पित कर दिया। उनकी उम्र 75 साल थी । 6 बार विधायक के तौर पर चुना जाना अपने आप में उनकी लोकप्रियता को बयां करता है। हमेशा उनकी छवि पंचायती इंसान के रूप में होती थी ।उन्होंने हमेशा जनसाधारण से जुड़कर राजनीति की। हमेशा किसान कमेरे और गरीब की आवाज़ बने ।उनकी ईमानदारी और जनसेवा की राजनीति ने लोगों के दिलों में एक ख़ास जगह बनाए रखी।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि ऐसे जनप्रिय विधायक के निधन की ख़बर आघात पहुंचाने वाली है। उनका निधन मेरे लिए व्यक्तिगत हानि है। क्योंकि श्री कृष्ण हुड्डा जी के परिवार से हमारे बरसों पुराने पारिवारिक संबंध रहे हैं। एक बड़े भाई की तरह उनका प्यार और आशीर्वाद हमेशा मुझे मिलता रहा। उनके निधन से हरियाणा की राजनीति को जो क्षति हुई है, उसकी भरपाई कभी नहीं हो सकती।

उन्होंने कहा कि मैं दिवंगत आत्मा को अपनी तरफ से भावभीनी श्रद्धांजलि और परिजनों के प्रति संवेदनाएँ प्रकट करता हूँ। भगवान से प्रार्थना है कि शोक संतप्त परिवार को ये दुख सहने की शक्ति प्रदान करे।