श्रीनगर, (विजयेन्द्र दत्त गौतम) :जम्मूी-कश्मी र के हंदवाड़ा में आतंकियों ने सीआरपीएफ की पेट्रोल पार्टी पर हमला किया है| इस हमले में तीन जवान शहीद हुए हैं| इसके अलावा छह जवान घायल हैं जिनमें से चार की हालत गंभीर है| सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को भी मार गिराया है| आतंकी की अभी पहचान नहीं हो सकी है| उत्तारी कश्मीार के कुपवाड़ा जिले में हंदवाड़ा के क्रालगुंड एरिया में ये घटना घटी| आतंकियों ने सीआरपीएफ की A/92 बटालियन पर हमला किया| सुरक्षाबलों ने जिसका मुंहतोड़ जवाब दिया| सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन जारी है| पिछले 48 घंटे में हंदवाड़ा में ये दूसरा बड़ा आतंकी हमला है| हंदवाड़ा और कुपवाड़ा एलओसी के पास स्थित हैं|
सोमवार को ही एक अन्यह घटनाक्रम में आतंकियों ने श्रीनगर के छत्तेररगाम में सीआईएसएफ के बंकर के पास ग्रेनेड फेंका| इसमें सीआईएसएफ का एक जवान घायल हो गया|
इसके 48 घंटे पहले हंदवाड़ा के चांजीमुल्लाड एरिया में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में एक कर्नल, एक मेजर, दो जवान और एक पुलिस ऑफिसर शहीद हो गए हैं| दो आतंकी भी ढेर हुए हैं| एक घर में छिपे आतंकियों से आम नागरिकों को बचाने के प्रयास में ये जवान शहीद हुए| मारे गए दोनों आतंकी विदेशी थे| ये हाल ही में सीमा पार करके पाकिस्तान से भारत आए थे| ये विदेशी आतंकवादी एक घर में छिपे बैठे थे और वहीं से रह रहकर सुरक्षा बलों पर गोलियां चला रहे थे| जब सुरक्षा बलों की उनकी सटीक लोकेशन पता चली तो ऑपरेशन को अंजाम दिया गया|
पिछले दिनों गर्मियां आने के बाद सीमा पर बर्फ पिघल गई है| जिसके बाद पाकिस्तान की तरफ से कुछ आतंकियों के घुसपैठ करने की खबर है| इसके पहले पुलवामा में भी दो आतंकियों को मार गिराया गया था| वहां डांगरपोरा इलाके में आतंकवादी छिप कर बैठे हुए थे| तलाशी अभियान के दौरान उन्होंने सुरक्षा बलों पर गोलियां चला दी और भागने की कोशिश करने लगे| लेकिन जवाबी कार्रवाई में आतंकवादी मारे गए|