शिमला,(विजयेन्द्र दत्त गौतम) : जुन्गा क्षेत्र में लॉकडाउन से पहले अन्य राज्यों से आए करीब चार सौ गरीब मजदूरों के भोजन इत्यादि का जिम्मा  स्थानीय प्रशासन ने संभाला  है । विशेष बातचीत के दौरान  नायब तहसीलदार जुन्गा अनुजा शर्मा ने बताया  कि करीब एक सौ मजदूरों को राशन उपलब्ध करवाने के लिए संबधित ठेकेदारों को कहा गया है जबकि शेष तीन सौ मजदूरों की व्यवस्था प्रशासन द्वारा की गई है ताकि कोविड-19 से उत्पन्न हुए देशव्यापी संकट में कोई व्यक्ति भूखा न रहे।
बता दें कि जुन्गा क्षेत्र की सात पंचायतों में लॉकडाउन और कर्फ्यू की अनुपालना के अतिरिक्त  कोरोना वायरस से बचाव बारे लोगों को जागरूक करने की कमान नायब तहसीलदार  अनुजा शर्मा ने स्वयं  संभाली है । सरकार के कार्यक्रमों को आमजन तक पहूंचाना और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के कार्य समयबद्ध निपटाने का जुनून इस युवा महिला अधिकारी के दिमाग में सवार है । कोविड-19 के संकट के दौरान लोगों के दुःख दर्द को सांझा करने के लिए अनुजा प्रतिदिन अपने क्षेत्र के दौरे पर रहती है । शनिवार को इस युवा महिला अधिकारी द्वारा जनेडघाट और कोटी बाजार के निरीक्षण के दौरान  खाद्य वस्तुओं की रेटलिस्टों को चैक किया ताकि उपभोक्ताओं को किसी स्तर पर शोषण न हो । इस दौरान इन्होने लोगों को मास्क लगाने तथा सामान खरीदते समय सोशल डिस्टैसिंग बनाए रखने बारे भी जागरूक किया गया ।

अनुजा शर्मा ने बताया कि कोविड-19 के देशव्यापी संकट के दौरान सरकार के आदेशों की अक्षरःश अनुपालना की जा रही है जिसके लिए जुन्गा क्षेत्र के सात पटवार सर्कल में कार्यरत पटवारियों को अपने अपने क्षेत्र की दुकान के बाहर डेढ मीटर के दायरे में सर्कल बनाने के लिए दुकानदारों को कहा गया है । इसके अतिरिक्त कर्फ्यू के दौरान दुकानों को खोलने व बंद करने की समय सारणी को प्रभावी ढंग से लागू करवाया जा रहा है । उन्होने बताया कि सभी पटवारियों को निर्देश दिए गए है कि बाहर से आने वाले व्यक्ति पर कड़ी नजर रखी जाए और इसकी सूचना समयबद्ध प्रशासन को दी जाए । उन्होने बताया कि जुन्गा क्षेत्र में लॉकडाउन को लेकर  लोगों को भरपूर समर्थन मिल रहा है ।
पीरन पंचायत के प्रीतम ठाकुर, बीसी आन्नद, सहित अनेक लोगों ने बताया कि इस युवा अधिकारी के आने से लोगों को बहुत राहत मिली है अन्यथा इससे पहले सभी नायब तहसीलदार शिमला से अप-डाउन करते थे ।