Hyderabad,(R.Santosh): हम तोशनिवाल परिवार, हैदराबाद से देश वासियो को यह संदेश पहूंचाना चाहते है की सभी लोग लॉक डाउन की वाजह से मे कुछ भी नही कर पा रहे हैं,बाहर नही जा पा रहे है , अपनी अपनी बता रहें है ।

पर इस पर ध्यान नही दे रहे है की इसी लॉक डाउन की वजह से हम कितना कुछ कर पा रहे है। इसको हम सकारत्मक दृष्टि से सोचे और ऐसा मान कर चलें की उपर वले ने हमे यह समय दिया है अपने आप को,अपने परिवार को,अपने हेल्थ पर ध्यान देने के लिए.
धन्यवाद 🙏🏻